बेगूसराय, राजीव नयन।।
पी.एन.वैली, स्कूल बहुआरा मंसूरचक मे ग्रामीण चिकित्सा सेवा समन्वय समिति पटना, जिला बेगूसराय प्रखंड मंसूरचक में ग्रामीण चिकित्यक कार्यकत्ताओं को संस्थान के तरफ से एक सम्मान समारोह सम्मेलन आयोजित किया गया।
जिसके अन्तर्गत डब्लूएचओ के डाo गितिका शंकर, एस.एम.ओ के द्वारा ए एफ सी पोलियो कार्यशाला के रुप मे बच्चो मे होने वाले पोलियो की संभावना और उसके बचाव उपचार पर जानकारी दी गई। साथ ही खासरा बीमारियों पर ग्रामीण चिकित्यक के बीच चर्चा कर जानकारी दी गई।
इस कार्यक्रम का उदघाटन संरक्षक सह निरामया हॉस्पीटल के निदेशक डा रवि शंकर सिह, who के डाo गितिका शंकर एवं संस्था के जिला अध्यक्ष डाo सुधीर पासवान एवं स्थानिय मुखिया राजीव कुमार ने संयुक्त रुप से दीप प्रजलित कर किया।
कार्यक्रम मे तमाम कार्यकत्ताओ को मालार्पण कर अंग वस्त के साथ आभिनंदन किया गया एवं कार्यकत्ताओ को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया।
ग्रामीण चिकित्यक को स्वास्थ विभाग बिहार सरकार के द्वारा nius ने प्रशिक्षित कर प्रमाण पत्र प्रदान करने के संदर्म मे माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एवं डा एल वी सिह के प्रति अभार प्रकट किया गया।
इस मौके पर ग्रामीण चिकित्यक कुमुद रंजन, अशरफ, मुकेश कुमार, उमेश महतो, रमेश कुमार, योगेश कुमार, विपीन कुमार, पवन जी, वैजनाथ साह, महेश महतो, राजेश कुमार, रितेश कुमार, डा अनंद कुमार (फिजियोथेरेपी) एवं मंसूरचक प्रखंड के सभी ग्रामीण् चिकित्सक उपस्थित थे।