Fri. Jul 18th, 2025

सिमरिया पुल से जीरो माइल तक ट्रैफिक जाम की स्थिति को लेकर लिए गए निर्णय 

बेगूसराय ::–

सिमरिया पुल से जीरो माइल तक ट्रैफिक जाम की स्थिति भयावह होने के कारण लोगों की आवाजाही में काफी परेशानी होती
है।
जिला पदाधिकारी राहुल कुमार आज अपने कार्यालय कक्ष में बैठक बुलाई। जिला पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि जाम की वजह कुछ बाहरी कारण भी है। लेकिन हमारे हाथ में जो संभव है उतना हम अगर करें तो बहुत सुधार हो सकता है। इसी क्रम में जिला पदाधिकारी ने बताया कि जून माह में ट्रैफिक व्यवस्था में कुछ निर्णय लिया गया था, जो 3 महीने तक ट्रैफिक व्यवस्था दुरुस्त रहा। जिला परिवहन पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी सदर और अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को निर्देश दिए की व्यक्तिगत रुचि लेकर ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त करें।
 जीरो माइल चेक पोस्ट के संबंध में उन्होंने कहा कि चेक पोस्ट ओवरलोडिंग, शराब की बिक्री और बालू-गिट्टी का आवाजाही पर लगाम कसना है। लेकिन चेक पोस्ट पर तैनात कुछ पुलिसकर्मी और होमगार्ड के जवान अवैध पैसे की वसूली करते है। जिसकी शिकायत मिल रही है। जिला पदाधिकारी ने जिला परिवहन पदाधिकारी और समादेष्टा को निर्देश दिए कि किसी कर्मी को चेक पोस्ट पर 1 महीने से ज्यादा दिनों तक लगातार प्रतिनियुक्त नहीं करें।
 पुलिस अधीक्षक अवकाश कुमार ने निर्देश दिया गया कि सभी दंडाधिकारी अपने कर्मियों को विस्तृत चेकिंग, ड्यूटी से पहले और ड्यूटी के बाद चेक कर ले और उनके सामानों का मिलान कर लें। इस प्रक्रिया से अवैध वसूली पर लगाम लगाया जा सकता है। इसके बावजूद भी अगर किसी भी चेक पोस्ट के कर्मी पर अवैध वसूली की शिकायत आती है तो एसडीओ, एसडीपीओ इनको फौरन गिरफ्तार कर एफ आई आर दर्ज करें।
ओवरलोडिंग को रोकने के लिए जिला परिवहन पदाधिकारी विशेष अभियान चलाएंगे और इसका उल्लंघन करने वालों पर आर्थिक दंड भी लगाया जाएगा। परिवहन विभाग से पत्राचार कर जल्द ही क्रेन की व्यवस्था की जाएगी।
 सदर अनुमंडल पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि रेलवे लाइन के फाटक के पास मिट्टी भरकर रोड को एक बराबर करवाया जाए।
40 डेडीकेटेड होमगार्ड को ट्रेफिक व्यवस्था के लिए दिए गए हैं।
चकिया थाना लगातार मोटरसाइकिल से पेट्रोलिंग कर जाम रोकने का प्रयास करेंगे। सदर अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी यह सुनिश्चित करेंगे कि दोनों तरफ रोड के किनारे किसी परिस्थिति में ट्रक की पार्किंग नहीं होना है। अगर ऐसा कोई करता है तो उसे तुरंत हिरासत में ले एफआईआर दर्ज करें।
इस बैठक में पुलिस पदाधिकारी, जिला परिवहन पदाधिकारी, एसडीओ सदर, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, खनन पदाधिकारी, उत्पाद अधीक्षक, जिला समादेष्टा और अन्य पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे।

By National News Today

नेशनल न्यूज़ टुडे वेब पोर्टल के रूप में आप लोगों के बीच आया है। यह न्यूज़ पोर्टल "खबरें वही जो हो सही" को अक्षरसः पालन करते हुए, आपके बीच में सदैव ताजातरीन ख़बरों से अवगत कराते रहेंगे।

Related Post

You Missed