मंसूरचक, बेगूसराय, मिंटूू झा।।
प्रखंड क्षेत्र के गोविंदपुर-1 पंचायत के पैक्स अध्यक्ष नरेश महतों के कार्यकलाप से क्षुब्ध किसान बमबम चौधरी गुरुवार को उनके घर के सामने ही अनशन पर बैठ गए।
अहियापुर तकिया गांव निवासी बमबम चौधरी के अनुसार उन्होंने अपना गेंहूँ दो महीने पूर्व पैक्स को बेचा, किंतु इतने दिनों के बाद भी उनका भुगतान पैक्स द्वारा नहीं किया जा रहा एवम पैक्स अध्यक्ष द्वारा टाल मटोल का रवैया अपनाया जा रहा है।
बमबम चौधरी के अनुसार सिर्फ उनका ही नहीं बल्कि दर्जनों किसान हैं जो पैक्स अध्यक्ष के कार्यकलापों से क्षुब्ध हैं। उन्होंने कहा कि जबतक हमारे खून पसीने से उपजाए गए फसल का भुगतान नहीं किया जाएगा अनशन जारी रहेगा।
संवाद लिखे जाने तक कोई अधिकारी के वहाँ पँहुचने की सूचना नहीं है। क्षेत्र में किसान के अनशन की चर्चा जोरों से की जा रही है।