Thu. Apr 24th, 2025

छात्राओं कि बेहतर शिक्षा, सुरक्षा और सम्मान की लड़ाई में छात्राओं को ही आगे आना होगा — अमीन हमजा

बेगूसराय, विजय कुमार सिंह।।

बेगूसराय में दिनकर के नाम पर विश्वविद्यालय की मांग जो बेगूसराय के छात्रों की मांग है जब सदन में विधायक ने उठाया तो शिक्षा मंत्री ने यह कहते हुए इनकार किया कि अभी बेगूसराय में कोई भी विश्वविद्यालय खुलने की मंशा सरकार की नहीं है। जबकि बेगूसराय में आकर शिक्षा मंत्री और मुख्यमंत्री सहित कई बड़े नेताओं ने दिनकर के नाम पर विश्वविद्यालय की घोषणा तक किए हैं। इससे साफ स्पष्ट हो चुका है कि सरकार बेगूसराय के छात्रों को लगातार विश्वविद्यालय के नाम पर आज तक गुमराह करने का काम किया। उपर्युक्त बातें श्री कृष्ण महिला महाविद्यालय में 9 अगस्त को होने वाले कार्यक्रम की तैयारी को लेकर किए जा रहे हैं बैठक के दौरान छात्राओं को संबोधित करते हुए ऑल इंडिया स्टूडेंट्स फेडरेशन के राज्य अध्यक्ष अमीन हमजा एवं छात्रा जिला संयोजिका अप्सरा कुमारी ने कहा।

उन्होंने कहा कि शिक्षा और रोजगार के सवाल पर 9 अगस्त क्रांति दिवस के मौके पर छात्र नौजवान क्रांति का नया बिगुल फूंकेंगे, इसकी तैयारी को लेकर पूरे जिले में छात्र नौजवान घूम घूम कर छात्र नौजवानों को एकत्रित करने का काम कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि बेगूसराय के योग्य युवकों को बेगूसराय में ही रोजगार मिले इस बात की गारंटी कराने के लिए हमारा संगठन 9 अगस्त को डीएम का घेराव करेगा।

जिला अध्यक्ष अमरेश कुमार ने कहा कि बेगूसराय में बेहतर शैक्षणिक माहौल कायम करने के लिए बेगूसराय के छात्र नौजवान जाग चुके हैं जिसकी झलक 9 अगस्त को क्रांति दिवस के मौके पर देखने को मिल जाएगा।
ज्ञात हो कि 9 अगस्त क्रांति दिवस के मौके पर एआईएसएफ का नौजवानों के साथ मिलकर समाहरणालय पर प्रदर्शन आयोजित है।

इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए आज दिनांक 5 अगस्त 2021 को ऑल इंडिया स्टूडेंट्स फेडरेशन छात्रा इकाई की बैठक एआईएसएफ महिला कॉलेज इकाई अध्यक्ष कहकशाँ नाज की अध्यक्षता में की गई।


मौके पर जीनत प्रवीण, सविता कुमारी, सिद्धि कुमारी, नेहा कुमारी आदिति कुमारी,आयुषी कुमारी,काजल कुमारी खुशी कुमारी सहित दर्जनों छात्राएं उपस्थित थीं।

By National News Today

नेशनल न्यूज़ टुडे वेब पोर्टल के रूप में आप लोगों के बीच आया है। यह न्यूज़ पोर्टल "खबरें वही जो हो सही" को अक्षरसः पालन करते हुए, आपके बीच में सदैव ताजातरीन ख़बरों से अवगत कराते रहेंगे।

Related Post

You Missed