वीरपुर, बेगूसराय।।
गुरुवार को अंचलाधिकारी ललिता कुमारी ने उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय पर्रा के परिसर में वृक्षारोपण किया।
इस अवसर पर अंचलाधिकारी ने कहा कि लगातार असंतुलित होते पर्यावरण को बड़े पैमाने पर वृक्षरोपण द्वारा संतुलित किया जा सकता है। उन्होंने इस अवसर पर लोगों से अधिक से अधिक वृक्षारोपण करने की अपील की।
वहीं विद्यालय के प्रधानाध्यापक मनोज कुमार झा ने कहा कि बढ़ते प्रदूषण के कारण लोगों का स्वास्थ्य लगातार खराब हो रहा है। स्वस्थ समाज के निर्माण के लिए वृक्षारोपण बहुत जरूरी है।
मौके पर एआईएसएफ के जिला उपाध्यक्ष ऋषभ कुमार ,विद्यालय के शिक्षक नीरज कुमार ,सर्वेश झा ,नर्सिंग कुमार, शिव कुमार, हेमंत कुमार, अंजनी कुमारी,श्याम कुमार सहित कई शिक्षक व छात्र उपस्थित थे।