बेगूसराय, विजय कुमार सिंह।।
जदयू के वरिष्ठ नेताओं की बैठक केडीएम होटल के विधायक कार्यालय में हुई। बैठक में मटिहानी विधानसभा क्षेत्र के विधायक राजकुमार सिंह जी मौजूद थे।
नेताओं ने बताया कि माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष जदयू एवं मुंगेर के सांसद के पहली बार राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के बाद दिल्ली से पटना 6 अगस्त 2021 को आने के क्रम में पटना हवाई अड्डे पर जिले के विभिन्न प्रखंड एवं पंचायत के नागरिकों एवं कार्यकर्ताओं सहित तमाम नेता मटिहानी के विधायक के नेतृत्व में 100 से अधिक गाड़ियों के काफिले के साथ 6 अगस्त को सुबह 6:00 बजे पटना के लिए बेगूसराय से प्रस्थान करेंगे।
नेताओं ने कहा कि इसकी सभी तैयारी पूरी कर ली गई है बैठक में जदयू के वरिष्ठ नेता जवाहरलाल भारद्वाज, पंकज सिंह, मुकेश जैन, मनोज सिंह, रविंद्र कुमार, पांडव कुमार मौजूद थे।