बेगूसराय, विजय कुमार सिंह।।
@ तेघड़ा और बलिया के छात्रों का हक है डिग्री कॉलेज
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं के द्वारा आज बखरी में डिग्री कॉलेज की स्थापना हेतु टेंडर प्रक्रिया में आने पर इसके लिए भरपूर प्रयास करने वाले विधान पार्षद रजनीश कुमार को पुष्पगुच्छ देकर धन्यवाद ज्ञापित किया, साथ ही उन्हें एक मांग पत्र भी सौंपा। जिसमें बलिया व तेघरा में डिग्री कॉलेज की शीघ्र स्थापना के लिए सदन में मांग करने की बात कही गई।
धन्यवाद ज्ञापित करते हुए पूर्व राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य अजीत चौधरी ने कहा कि विद्यार्थी परिषद का संघर्ष परिणाम के लिए होता है। आज विद्यार्थी परिषद का संघर्ष सफल हुआ क्योंकि इसमें विधान परिषद रजनीश कुमार के द्वारा सदाप्रयास किया गया।
वर्ष 2014 में ही बलिया, बखरी और तेघड़ा में डिग्री कॉलेज की स्थापना के लिए टेंडर की सूचना जारी हुई थी। किंतु पुनः यह ठंडे बस्ते में चला गया, लेकिन माननीय विधान पार्षद के बार-बार प्रश्न उठाने के बाद आज डिग्री कॉलेज का रास्ता साफ हुआ।
जिला प्रमुख मुकेश कुमार व नगर मंत्री पुरुषोत्तम कुमार ने कहा कि लोकतंत्र में जन आकांक्षाओं को प्रमुखता दिया जाना चाहिए। इसी भावना के साथ बलिया एवं तेघरा के छात्र छात्राओं के हितों को ध्यान में रखते हुए वहां भी शीघ्र डिग्री कॉलेज की स्थापना की जानी चाहिए।
इस हेतु विद्यार्थी परिषद ने दरभंगा स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के विधान पार्षद सर्वेश कुमार एवं विधान पार्षद रजनीश कुमार को मांग पत्र सौंपते हुए यह कहा कि बलिया सुदूर दियारा क्षेत्र है एवं बेगूसराय की सीमा पर अवस्थित बछवाड़ा एवं मंसूरचक के छात्र छात्रा डिग्री कॉलेज के अभाव में उच्च शिक्षा से वंचित हैं। जिन्हें उनका हक दिलाना विद्यार्थी परिषद अपना कर्तव्य मानती है। इसलिए तेघरा व बलिया में डिग्री कॉलेज की शीघ्र स्थापना के लिए अब आंदोलन को भी तेज किया जाएगा।
इस पर विधान परिषद सर्वेश कुमार ने कहा कि बलिया तथा तेघरा में जमीन के मामले पर कुछ तकनीकी समस्या है। जिसे जिलाधिकारी से शीघ्र मिलकर सुलझा लिया जाएगा, साथ ही इन्होंने कहा कि विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं के साथ मैं स्वयं इस कार्य को जल्द निष्पादित करवाऊंगा।
कॉलेज अध्यक्ष आदित्य राज, नगर सह मंत्री अंशु कुमार एवं राज दीपक गुप्ता ने कहा कि आज भी दूरदराज के छात्र छात्रा उच्च शिक्षा के लिए 40 किलोमीटर की यात्रा करने को विवश हैं। जिसका मुख्य कारण प्रत्येक अनुमंडल में डिग्री कॉलेज का नहीं होना है। यदि सरकार घोषणा करती है तो उसे धरातल पर उतारना उसकी जिम्मेवारी है, जिसे शीघ्र पूरा किया जाना चाहिए।
नगर सह मंत्री राहुल कुमार एवं कार्यालय मंत्री विवेक कुमार ने कहा कि माननीय विधान पार्षद के द्वारा विद्यार्थी परिषद के मांग पर शिक्षा मंत्री को पत्र लिखा गया है एवं शीघ्र ही दोनों अनुमंडल में डिग्री कॉलेज की स्थापना की जाएगी, क्योंकि पूर्व में भी दोनों डिग्री कॉलेज के लिए टेंडर प्रक्रिया की शुरुआत की गई थी।