Thu. Apr 24th, 2025

कोरोना संक्रमण से बचाव एवं उपचार पर कार्यशाला का आयोजन

बरौनी, बेगूसराय, राहुल कुमार।।

बरौनी प्रखंड के डेजी सभागार केशाबे में ग्रामीण चिकित्सा सेवा समन्वय समिति, के तत्वावधान में विजय दिवस पर ग्रामीण चिकित्सकों के बीच कोरोना संक्रमण के तीसरी लहर की संभावना को लेकर बचाव एवं उपचार सहयोगी विषयों पर कार्यशाला का आयोजन जिलाध्यक्ष डॉ० सुधीर पासवान की अध्यक्षता एवं चन्द्रज्योति कुमार के संचालन में आयोजित किया गया.

डॉ० सुधीर पासवान ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग बिहार सरकार के पहल पर एन. आइ ओ. एस. से प्रशिक्षण कोर्स प्राप्त कर ग्रामीण चिकित्सकों में चिकित्सीय ज्ञान बढ़ा और अब विभिन्न प्रकार की चल रही स्वास्थ्य जागरूकता एवं उन्मूलन कार्यक्रम के अलावे आपदा की स्तिथि से निपटने के लिए कदम से कदम मिलाकर कार्य कर रहीं है और आगे भी जन कल्याणार्थ सेवा के लिए तत्पर है.

परामर्शदात्री समिति के अध्यक्ष डॉ एल. बी. सिंह.ने कहा सराहनीय कदम के लिए माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार कटिबद्ध है. जिनके लिए संस्था आभारी हैं.

छौराही के डॉ० शंकर कुमार एवं नावकोठी के दिनेश कुमार कार्यकर्ताओं को संजीत महतो के संचालन में अथितियों द्वारा माला पहना कर स्तवागत किया गया , और अथितियों को चादर, अंग वस्त्र से स्वागत किया गया.
कायर्क्रम का उद्घाटन संस्था के संरक्षक सह नगर निगम के पूर्व मेयर श्री आलोक अग्रवाल, निरामया हाॅस्पीटल के निदेशक डॉ० रविशंकर सिंह, कस्तुरबा विधालय के प्राचार्य श्री चन्द्रशेखर कुंवर ने संयुक्त रूप से किये.

श्री आलोक अग्रवाल ग्रामीण चिकित्सकों की महत्ता एवं कोरोना संक्रमण बचाव से जुड़े संबंधित विषयों पर विस्तार से प्रकाश डालें।

प्रशिक्षण कार्यशाला के दौरान डॉ० रविशंकर सिंह कोरोना संबंधी विषयों पर इसके स्टेन, संक्रमण का तरीका, स्वयं एवं गैरों का बचाव एवं उपचार पर विस्तार से चर्चा किये. परहेज़ के साथ -साथ टीका को भी काफी महत्वपूर्ण बताये.


मौके पर रामसुभग सिंह, विजय सिंह, चुन्नु कुमार, कुमार रंजन झा, सुनील चौरसिया, बबलू कुमार, रामनाथ महतो, अविनाश कुमार, रामचरित्र महतो, मो० गुलाब, आरीफ अंसारी, देवचन्द पोद्दार, मो० मोइन, शिवदानी तांती, मंटुन कुमार, राजीव रंजन, रमराजी साह, बीरबल शर्मा, बलराम कुमार, उमेश महतो, अशोक तिवारी आदि लोगों ने विचार रखा धन्यवाद ज्ञापन कौशल किशोर एवं रंजीत शर्मा ने किया।

By National News Today

नेशनल न्यूज़ टुडे वेब पोर्टल के रूप में आप लोगों के बीच आया है। यह न्यूज़ पोर्टल "खबरें वही जो हो सही" को अक्षरसः पालन करते हुए, आपके बीच में सदैव ताजातरीन ख़बरों से अवगत कराते रहेंगे।

Related Post

You Missed