बेगूसराय, राहुल कुमार।।
तेघड़ा प्रखण्ड क्षेत्र से क़ौमी तंज़ीम के प्रखण्ड रिपोर्टर शकील रज़ा के पिता करीब 68 वर्षीय अब्दुल गफ्फार का निधन बीते सोमवार की रात करीब साढ़े आठ बजे बेगूसराय सदर अस्पताल में इलाज के दैरान हो गई। उनके निधन की सूचना मिलने के उपरांत घर परिवार में कोहराम मच गया।
वहीं श्री गफ्फार के निधन की सूचना मिलने के उपरांत उनके परिजन, रिश्तेदार, जान पहचान के लोग फुलवड़ीया-2, मस्जिद मोहल्ला स्थित उनके आवास पर पहुंचकर मृतक अब्दुल गफ्फार का अंतिम दर्शन कर ईश्वर से प्रार्थना की।
मालूम हो कि बीते सोमवार को मृतक अब्दुल गफ्फार एकाएक बीमार पड़ गए थे। उन्हें ब्रेंन हेमरेज हो गया था। इस कारण उन्हें इलाज हेतु बेगूसराय स्थित एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां कई दिनों तक आइसीयू एवं दो दिनों तक भेंटीलेटर पर कुल 5 दिनों तक उनका इलाज किया गया था। लेकिन हालत में सुधार नहीं होने के कारण उन्हें वहां से सदर अस्पताल बेगूसराय में भर्ती कराया गया था। जहां आईसीयू में भेंटीलेटर पर तीन दिनों तक उनका इलाज किया गया।
सोमवार की रात करीब साढ़े आठ बजे उन्होंने इलाज के दौरान ही आखरी सांस ली। उनके अंतिम दर्शन के लिए लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा। जिसमें आरजेडी नेता मो मक़बूल आलम, सीपीआई नेता परमानन्द सिंह, मो ज़ैनुलआब्दीन, अजित मिश्रा, सुधीर मिश्रा, मो मोशरर्फ, बीएमएस ज़िला मंत्री सुनील कुमार सिंह, जदयू नेता देवकुमार, मो मेराज आलम, कांग्रेस नेता संजय सिंह, समाजसेवी मो आरिफ अंसारी, मो चांद, अरुण कुमार श्रीवास्तव, मो मोबिन अख्तर, मो मंज़ूर आलम समेत अन्य लोग शामिल हुए।