वीरपुर, बेगूसराय।।
वीरपुर प्रखंड के खरमौली के छात्र गौतम कुमार को राष्ट्रीय बाल श्री सम्मान से पुरस्कृत किया गया। यह सम्मान रविवार को गौतम को पटना स्थित किलकारी भवन में दिया गया।
राष्ट्रीय बाल श्री सम्मान मिलने से प्रखंड क्षेत्र में खुशी का माहौल देखा जा रहा है।
गौतम को यह सम्मान मिलने पर जिला पार्षद सुल्ताना बेगम, प्रखंड प्रमुख फूलन देवी, भावी जिला परिषद प्रत्याशी शिल्पी चौरसिया, राष्ट्रीय तैराक रौशन चौरसिया, मुखिया राम शंकर दास, एआईएसएफ के जिला उपाध्यक्ष ऋषभ कुमार, समाजसेवी रौशन सहनी, युवा कांग्रेस के प्रखंड अध्यक्ष राहुल कुमार ठाकुर समेत जनप्रतिनिधियों एवं राजनीतिक दल के नेताओं ने गौतम को बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की है।