मंझौल, बेगूसराय, अविनाश कुमार गुप्ता।।
मंझौल के प्रसिद्ध चिकित्सक दिवंगत डॉ चंद्रदेव प्रसाद सिंह उर्फ सीताराम बाबू का श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई । बताते चले की उनकी मृत्यु बुधवार को हो गई थी वे निनायवें वर्ष के थे ।
इस मौके पर बेगूसराय जिले के सभी चिकित्सक श्रद्धांजलि सभा में उपस्थित होकर नम आंखों से पुष्प अर्पित कर उनको नमन किया। मौके पर प्रसिद्ध चिकित्सक रामजतन सिंह ने कहा डॉक्टर चंद्र प्रसाद उर्फ सीता राम बाबू अब हमारे बीच नहीं रहे लेकिन उनके चिकित्सा के क्षेत्र में दिए गए योगदान को भुलाया नहीं जा सकता। वें हमेशा गरीब, अनाथ, निसहाय जरूरतमंदों का सेवा करते रहे हैं। सरकारी नौकरी को छोड़ गाव में मरीजों का इलाज करते थे। एक बार जो बीमारी के बारे बतला देते वही बीमारी दूसरे dr भी बतलाते थे।
मौके पर वरिष्ठ पत्रकार नंदीग्राम डायरी के लेखक पुष्प राज ने कहा वह एक सच्चे समाजसेवी चिकित्सक थे। उन्होंने शिक्षा को बढ़ावा देकर मंझौल में भविष्य भारती विद्यालय का स्थापना कर मंझौल के आसपास के विद्यार्थियों के लिए शिक्षा का एक उत्तम मार्ग प्रारंभ किया था। जहां से हजारों स्टूडेंट डॉक्टर इंजीनियर एवम् प्रशासनिक सेवा में गए है। साथ ही साथ मंझौल के निर्माण में इनके पूर्वजों का भी बहुमूल्य योगदान रहा ।
मौके पर श्रद्धांजलि सभा का का सुरुआत श्रद्धांजलि गीत के माध्यम से गायक हंस कुमार की टीम ने श्रद्धांजलि दी।
बेगूसराय के प्रसिद्ध चिकित्सक रंजन चौधरी, डॉक्टर के के सिंह, डॉ दीपक कुमार, अल्पसंख्यक आयोग बिहार सरकार के पूर्व सदस्य भंते बुद्ध प्रकाश , वकील सुदर्शन सिंह ,समाजसेवी शिक्षक संतोष ईश्वर, अमित आनंद सहित सैकड़ों ग्रामीण मौजूद थे।