बेगूसराय ::– 
वात्सल्य बिहार किड्जी बीआरटीएस में फायर सेफ्टी एवं भूकंप से बचाव के लिए सुरक्षा ड्रिल का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर बीआरटीएस बेगूसराय की ओर से फायर सेफ्टी एवं भूकंप के उपरांत बचाव के तरीकों को बतलाने के उद्देश्य से कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस ड्रिल के द्वारा बच्चों एवं अध्यापकों को इस प्रकार की विपदा के समय त्वरित सुरक्षा एवं बचाव के विभिन्न तरीकों का प्रदर्शन फायर डिपार्टमेंट के द्वारा किया गया।
इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में बच्चों एवं शिक्षकों ने भाग लिया।
आपदा प्रबंधन शाखा के द्वारा चलाए जा रहे फायर सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत इस कार्यक्रम का आयोजन विद्यालय परिसर में किया गया।
इस मौके पर शीतल देवा ने सभी कर्मचारियों को इस ड्रिल के लिए धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि इस प्रकार की आपदा को रोकना एवं उनसे बचाव के तरीकों की जानकारी सबों के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण एवं जरूरी है।
कार्यक्रम में आइओसीएल के कई पदाधिकारी मौजूद थे।