लक्ष्मीपुर में कॉमरेड रामवदन तांती का श्रद्धांजलि सह संकल्प सभा आयोजित
वीरपुर, बेगूसराय।।
शनिवार को वीरपुर प्रखंड के पर्रा पंचायत के लक्ष्मीपुर गांव में दिवंगत भाकपा माले नेता रामवदन तांती उर्फ नवीन प्रसाद का श्रद्धांजलि सह संकल्प सभा आयोजित की गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता संतोष कुमार कुशवाहा ने की।
इस अवसर पर वक्ताओं ने दिवंगत रामवदन तांती के चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भाकपा माले के जिला सचिव दिवाकर कुमार ने कहा कि दिवंगत नवीन प्रसाद ने हमेशा गरीबों की न्याय के लिए संघर्ष करते रहे। उन्होंने जुल्म एवं अत्याचार के खिलाफ लगातार आवाज बुलंद की। उनके योगदानों को हमलोग भुला नहीं सकते हैं।
वहीं भाकपा माले के पुर्व जिला सचिव चंद्रदेव वर्मा ने कहा कि उनका निधन पार्टी के लिए अपूरणीय क्षति है। समाज को उनके पदचिन्हों पर आगे बढ़ना चाहिए।
इस अवसर पर आनंदी यादव, शंकर पोद्दार ,भाकपा माले नेता रामबालक सहनी, नंदलाल पंडित, राज्य कमेटी सदस्य नवल किशोर समेत कई लोगों ने दिवंगत नवीन प्रसाद को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए संकल्प सभा को संबोधित किया।
वहीं इस अवसर पर अंधविश्वास भगाओ देश बचाओ के प्राचारक भंते बुद्ध प्रकाश एवं स्वर्गीय सियाराम महतों के द्वारा अंधविश्वास व पाखंड से जुड़े विभिन्न जादुओं का प्रदर्शन कर लोगों को जागरूक किया।
जनता दरबार में 11 मामलों की हुई सुनवाई, 5 निष्पादित
पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत शनिवार को वीरपुर थाना प्रतीक्षालय में जनता दरबार का आयोजन हुआ । इस जनता दरबार में फरियादियों की अच्छी खासी उपस्थिति देखने को मिली।
अंचलाधिकारी ललिता कुमारी ने बताया कुल 11 मामलों की सुनवाई हुई ।जिसमें से 5 मामलों का आपसी समझौते के आधार पर निष्पादन किया गया ।
उन्होंने बताया कि इस जनता दरबार में भूमि विवाद से सबंधित तीन नये व पुराने 8 सहित कुल 11 मामलों की सुनवाई की गई। वहीं 6 लंबित मामलो की अगली सुनवाई हेतु दोनों पक्षों को नोटिस जारी किया गया।
इस दौरान जनता दरबार में पहुंचे लोग कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते भी दिखे।
मौके पर वीरपुर थाना के मैनेजर बसंत कुमार सिंह, राजस्व अधिकारी शैलेंद्र कुमार, राजस्व कर्मचारी चंद्रदेव चौधरी समेत अंचल क्षेत्र के विभिन्न गांव से आए कई फरियादी उपस्थित थे।