मंझौल, बेगूसराय, अविनाश कुमार गुप्ता।।
करोना काल में ऑक्सीजन के बिना लोगो को तड़प-तड़प कर मरते हुए देखा है। ऑक्सीजन की कालाबाजारी देखी, टीवी और अखबार के माध्यम से रोज इस तरह का दुखद समाचार पढ़ा सुना। इसी को ध्यान में रखते हुए आज अंबेडकर युवा क्लब के अध्यक्ष सुभाष पासवान के नेतृत्व मेंं अंबेडकर युवा के साथियों ने वृक्षारोपण का काम शुरू किया।
जिसमें सत्यारा चौक के पास अवस्थित अंबेडकर गेट के पास 24 घंटा ऑक्सीजन प्रदान करने वाली, जीवन दायनी वृक्ष, पीपल को लगाने का काम किया गया।
मौके पर उपस्थित युवा क्लब के अध्यक्ष सुभाष पासवान ने बताया कि ना सिर्फ पीपल वृक्ष बल्कि ऐसे-ऐसे वृक्ष लगाए जाएंगे, जिससे वातावरण की हवा शुद्ध हो सके। सारी तैयारी कर कर ली गई है और यह काम करना क्लब के साथियों ने शुरू कर दिया है। लोगों से भी अपील करते हैं की अपने जीवन में आप वृक्ष लगाएं और उसकी सुरक्षा करें, इसके महत्व को समझें।
वैश्विक महामारी कोरोना काल में इसकी महत्व ने और भी बढ़ा दिया है। मनुष्य अगर प्रकृति से छेड़छाड़ ना करें तो शायद स्थिति उत्पन्न नहीं हो सकता। लेकिन स्वार्थी मनुष्य जिस तरह से प्रकृतिक चिकित्सा से छेड़छाड़ किया है उसी का परिणाम है वैश्विक महामारी करोना। अगर अभी हम लोग नहीं चाहते तो आने वाला भविष्य आगे पीढी को ना जाने कितनी महा मारियो का सामना करना पड़ेगा जरूरत है इस बात को समझे और वृक्ष लगाएंगे।
इस तरह के सामाजिक कार्य में अंबेडकर युवा क्लब के साथियों ने आगे आकर महत्वपूर्ण प्रेरणादायक काम कर लोगों के बीच बहुत ही बेहतर संदेश देने का भी काम किया है। इलाके के लोगों में इस बात को लेकर अंबेडकर युवा क्लब के युवाओं के इस बेहतर प्रयास की भूरी-भूरी प्रशंसा की जा रही है।