मंझौल, बेगूसराय, अविनाश कुमार गुप्ता।।
मंझौल सत्यारा चौक स्थित अम्बेडकर युवा क्लव के कार्यालय परिसर में अनुमंडलीय लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी मंझौल धर्मेन्द्र कुमार के द्वारा लोक चौपाल का आयोजन कर लोगों के बीच लोकशिकायत निवारण कानून 2015 के संबंध में जनजागरूकता फैलाया गया।
इस दौरान काफी संख्या में महिलाएं, वृद्ध, पुरुष के साथ युवा लोग भी उपस्थित थे। कार्यक्रम में पदाधिकारी धर्मेन्द्र कुमार ने बतलाया कि इस कानून के तहत शिक्षा, स्वास्थ्य, पेयजल, पेंशन, राशन,नलजल ,प्रधानमंत्री आवास योजना, बिजली विभाग संबंधित समस्या, पारिवारिक लाभ तथा अन्य कई क्षेत्रों से संबंधित मामले की सुनवाई कर हल निकालने का प्रयास किया जाता है।
आगे पदाधिकारी धर्मेद्र कुमार ने लोगों को वाद दायर करने, सुनवाई की प्रक्रिया तथा अपील दायर करने की प्रक्रिया विस्तार से लोगों को बतलाया।
उन्होंने बतलाया कि कानून के तहत परिवादी लोक प्राधिकार दोनों को आमने सामना बैठाकर हल निकालने का प्रयास किया जाता है। सुनवाई के दौरान अनुपस्थित लोक प्राधिकार पर शास्ति अधिरोपित(अर्थ दण्ड)का भी उन्होंने उल्लेख किया।लोकचौपाल के दौरान कई महिलाओं ने अपनी समस्या रखी।जिसपर उन्हें आवेदन देने हेतु लोकशिकायत कार्यालय में आवेदन देने हेतु सलाह दिया गया।
इस जागरूकता अभियान के कार्यक्रम में लोकशिकायत कार्यालय के सहायक मनीष कुमार मौजूद थे। कार्यक्रम के सफल आयोजन में पत्रकार अविनाश कुमार गुप्ता, संजीव कुमार, अम्बेडकर युवा क्लव के अध्यक्ष सुभाष पासवान ने विशेष सहयोग दिया।
मौके पर दिनेश पासवान, गौरी पासवान, चुनचुन रजक, पप्पू पासवान, संतोष साह, सुमन कुमार, कुणाल कुमार समेत दर्जनों की संख्या में सामाजिक कार्यकर्ता एवं आमलोग मौजूद थे।