Fri. Jul 18th, 2025

जदयू समाज सुधार सेनानी प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों की बैठक आयोजित, जिला कमिटि की पहली सूची जारी

बेगूसराय, विजय कुमार सिंह।।

जदयू समाज सुधार सेनानी प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष, विधानसभा प्रभारी, मुख्य प्रवक्ता, एवं प्रदेश पदाधिकारी की अतिआवश्यक बैठक सुभाष चौक स्थित जिला कार्यालय मे संपन्न हुई।

बैठक मे जिला कमिटि की पहली सूची जिलाध्यक्ष गौरव सिंह राणा के द्वारा जारी की गई। जिसमे 4 उपाध्यक्ष, 6 महासचिव, 19 जिला सचिव, 2 मिडिया प्रभारी, 1 प्रवक्ता, 1 मुख्यालय प्रभारी, एवं बचे हुए 8 प्रखंड अध्यक्ष को मनोनीत किया गया है।

जिसमे गौरव सिंह राणा के द्वारा उपाध्यक्ष के रूप मे राजेश कुमार, आशीष कुमार, अमित कुमार, अनुरंजन कुमार, जिला महासचिव के रूप मे अवधेश कुमार, इन्द्रजीत कुमार, राकेश कुमार, नीतीश कुमार, संजीत कुमार महतो,राजेश कुमार, जिला सचिव के रूप मे करण पटेल, सौरव कुमार, विवेक कुमार, मो मकसूद अंसारी,रूपम कुमारी,आदित्य कुमार, रितेश कुमार, पिनटु कुमार, मनोहर कुमार, दीपक कुमार, ओमदेव कुमार, नीरज पटेल, सूरज कुमार, उपेन्द्र कुमार वर्मा, ओमप्रकाश कुमार, कैलाश यादव, दुर्गा रजक एव॔ साथ ही जिला प्रवक्ता के रूप मे न्यूटन कुमार, जिला कोषाध्यक्ष के रूप मे मो सैफ उर्फ राजा को मनोनीत किया गया है। जबकी शेष प्रखंड मे प्रखंड अध्यक्ष के रूप मे मनोनीत करते हुए साहेबपूरकमाल प्रखंड अध्यक्ष के रूप मे विजय कुमार, खोदावंदपूर प्रखंड अध्यक्ष के रूप मे राकेश रौशन, बरौनी प्रखंड अध्यक्ष के रूप मे नरेश कुमार, गढपुरा प्रखंड अध्यक्ष के रूप मे रोहन रंजन, नावकोठी प्रखंड अध्यक्ष के रूप मे गौतम कुमार, बेगुसराय सदर प्रखंड अध्यक्ष के रूप मे निर्मल आनंद, छौडाही प्रखंड अध्यक्ष के रूप मे आलोक कुमार, एवं सामहो प्रखंड अध्यक्ष के रूप मे निकुंज कुमार के नामो की घोषणा की गई।

पदाधिकाारियों की घोषणा के उपरांत जिलाध्यक्ष गौरव सिंह राणा ने बताया की संगठन विस्तार के क्रम मे सभी वर्ग, जाति, समूह के लोगो को रखा गया है। यह विस्तार समाज सुधार सेनानी प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष जीतेन्द्र नीरज, मुख्यालय प्रभारी राजीव रंजन जी के आदेशानुसार किया गया है।

जिलाध्यक्ष ने आगे बतलाया की माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी, राष्ट्रीय अध्यक्ष रामचन्द्र प्रसाद सिंह जी, प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा जी ने सभी प्रकोष्ठ के अध्यक्ष को साफ निर्देश दिया है की बूथ स्तर तक जदयू कार्यकर्ता को नियुक्त कर उसे मजबूती प्रदान की जाय। जिसको लेकर संगठन की मजबूती एव॔ विस्तार को लेकर पूरी ताकत झोंक दी गई है।

वहां मौजूद प्रदेश महासचिव जवाहर राय जी ने कहा की समाज सुधार सेनानी के कार्यकर्ता नीतीश कुमार जी के आदेशों का पालन करते हुए जिले से लेकर प्रखंड एवं पंचायत स्तर तक के लोगो के बीच जाकर सरकारी कार्यों का अवलोकन करेगे। जिससे की वो लोगो की परेशानियों से वाकिफ हो।

वहां मौजूद साहेबपूरकमाल विधानसभा प्रभारी मृत्युंजय कुमार ने कहा की समाज सुधार सेनानी प्रकोष्ठ मे सोशल मीडीया प्रभारी का भी गठन किया जा चुका है । नई तकनीक से भी सरकारी योजनाओं से वंचित लोगो को उसका लाभ दिलवाने को लेकर जिले के पदाधिकारी एवं शिर्ष नेतृत्व को सूचित करेंगे।

मुख्य प्रवक्ता प्रीती कुमारी ने कहा की राज्य सरकार के द्वारा हाल ही मे लागू की गई महिला उधमी योजना के लाभ से कोई भी जिले की ज़रूरतमंद महिला वंचित न रह जाय। इसके लिए एक टीम का गठन किया जा रहा है। जो की गांव गांव घूमकर जानकारी हांसिल करने का काम करेगी ।

जिला कमिटी की दूसरी सूची अविलंब जारी की जायेगी। बैठक का धन्यवाद ज्ञापन प्रदेश सचिव मुन्ना महतो ने किया । मौके पर तेघडा विधानसभा प्रभारी संजीव शर्मा जी, चेरियाबरियारपुर विधानसभा प्रभारी मो शबबीर आलम, प्रदेश सचिव मुन्ना महतो साहेबपूरकमाल विधानसभा प्रभारी मृत्युंजय कुमार, दुर्गा रजक, करण पटेल, कैलाश यादव, ओमदेव कुमार, राकेश कुमार, प्रीती कुमारी, मो राजा,जय किशन चौधरी सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।

By National News Today

नेशनल न्यूज़ टुडे वेब पोर्टल के रूप में आप लोगों के बीच आया है। यह न्यूज़ पोर्टल "खबरें वही जो हो सही" को अक्षरसः पालन करते हुए, आपके बीच में सदैव ताजातरीन ख़बरों से अवगत कराते रहेंगे।

Related Post

You Missed