वीपुर, बेगूसराय।।
वीरपुर प्रखंड की भावी जिला पार्षद प्रत्याशी शिल्पी चौरसिया व राष्ट्रीय तैराक रौशन चौरसिया ने संयुक्त रुप से खरमौली के गौतम को उनके आवास पर पहुंचकर आज शुक्रवार को सम्मानित किया। इस दौरान उन्होंने मेडल व किताब गौतम को प्रदान किया।
सम्मानित करते हुए उन्होंने कहा कि गौतम में अद्भुत प्रतिभा है । ग्रामीण क्षेत्रों की प्रतिभा को यदि उचित मंच दिया जाए तो गौतम की तरह समाज के और भी बच्चे राष्ट्रीय फलक पर अपनी पहचान बना सकते हैं।
वहीं शिल्पी चौरसिया ने कहा कि गौतम को राष्ट्रीय बाल श्री सम्मान के लिए चयनित होना गौरव की बात है। गौतम ने न केवल अपने गांव बल्कि पूरे प्रखंड ,जिला और राज्य का नाम राष्ट्रीय फलक पर रोशन किया है। हमें गौतम को सम्मानित करते हुए बेहद खुशी मिल रही है।
मौके पर गौतम की मां पिंकी कुमारी, पिता राजीव कुमार ,दादी रामसखी देवी, चाचा नवीन कुमार, दीदी सरिता कुमारी सहित परिवार के अन्य सदस्य उपस्थित थे।