वीरपुर, बेगूसराय।।
शुक्रवार को वीरपुर प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी अरुण कुमार निराला ने नौला पंचायत के वार्ड नंबर 17 में सात निश्चय योजना के तहत अधूरे पड़े गली पक्कीकरण व नाला निर्माण कार्य का स्थलीय जांच किया।
बीडीओ ने बताया कि ग्रामीणों से मिले शिकायत के आलोक में यह जांच की गई। उन्होंने बताया कि जांच के दौरान जानकारी मिली कि पूर्व निर्मित ईट सोलिंग का ईट वार्ड सदस्य लुखिया देवी के घर पर रखा हुआ है।
उन्होंने बताया कि सरकारी संपत्ति किसी के घर पर नहीं रहना है। इस दौरान उन्होंने मुखिया प्रतिनिधि से इस संबंध में दूरभाष पर बात भी की और निर्देश दिया कि किसी भी सूरत में सरकारी संपत्ति को निजी उपयोग में नहीं लाया जा सकता।
पत्रकारों को उन्होंने बताया कि यदि सरकारी संपत्ति के निजी उपयोग का मामला जांच में सही पाया गया तो संबधित व्यक्ति पर कानूनी कारवाई की जाएगी।उन्होंने आगे बताया कि अधूरे सड़क व नाला निर्माण से संबंधित आवश्यक जानकारी ली जा रही है।