मटिहानी, बेगूसराय, विजय कुमार सिंह।।
बागडोव पुनर्वास मध्य विद्यालय प्रांगण में किसान मजदूर जनजागरण कार्यकर्ता कन्वेंशन का आयोजन किया गया।
किसान सभा, प्रांतीय खेतिहर मजदूर यूनियन, सीटू जनवादी महिला समिति, डी वाई एफ आई एवं एस एफ आई के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किसान मजदूर जनजागरण कार्यकर्ता कन्वेंशन की अध्यक्षता खेतिहर मजदूर यूनियन नेता नवल किशोर सिंह ने किया और संचालन असंगठित कामगार यूनियन नेता उमेश पंडित ने किया।
गुप्ता लखमिनिया बांध जर्जर और क्षत-विक्षत हो कर दर्जनों गांवों की आबादी के लिए मौत का सबब बन चुका है, कटाव विस्थापितों को पुनर्वासित करने हेतु अधिग्रहण के लिए लगभग 15 एकड़ जमीन भी उपलब्ध करवाने के बावजूद प्रशासनिक अधिकारियों की शिथिल कार्यप्रणाली के चलते पुनर्वास की प्रक्रिया का लम्बित रहना दुर्भाग्यपूर्ण और शर्मनाक है। भूमिहीन आवास विहीन गरीबों को पांच-पांच डिसमिल आवासीय भूमि उपलब्ध करवाना या भूमि की उपलब्धता नहीं होने पर बहुमंजिला इमारत योजना के तहत सभी आवास विहीन गरीबों को एक एक फ्लैट देने की गारंटी सुनिश्चित करना होगा, आपदा प्रबंधन कानून की जनविरोधी प्रशासनिक व्याख्या के चलते दरियापुर, गोरगामा, मीनापुर, सफापुर, वागडोव पुनर्वास सोनापुर, सैदपुर ऐमा मटिहानी एक आदि पंचायतों की आबादी बाढ़ आपदा राहत अधिकार से वंचित कर दिए जाते हैं। बागडोव पुनर्वास मध्य विद्यालय प्रांगण में आयोजित किसान मजदूर जनजागरण कार्यकर्ता कन्वेंशन को सम्बोधित करते हुए सीटू बिहार राज्य सचिव अंजनी कुमार सिंह ने कहा।
कन्वेंशन में पेट्रोल, डीजल, रसोई गैस सहित अन्य सभी आवश्यक उपभोक्ता वस्तुओं दबाई और खाद बीज के दामों में वृद्धि, तीन काला कृषि क़ानून एवं जनता को लूटने वाला बिजली संशोधन बिल के खिलाफ लगातार एकताबद्ध आन्दोलन चलाने की जरूरत पर जोर देते हुए इसके लिए केन्द्र की मोदी और बिहार के सुशासन नामधारी नीतीश सरकार की तीखी आलोचना की गई ।
कन्वेंशन में 3 अगस्त को मटिहानी अंचल सह प्रखंड कार्यालय के समक्ष और 9 अगस्त को बेगूसराय समाहरणालय के समक्ष मोदी भगाओ देश बचाओ और नीतीश हटाओ बिहार बचाओ आंदोलन को सफल बनाने का प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित किया गया।
कन्वेंशन को किसान नेता रामविलास सिंह अजय प्रताप सिंह, मजदूर नेता प्रमोद साह एवं उपेन्द्र शर्मा, युवा नेता वकील राम, कार्तिक पासवान,मो कलीम, एस एफ आई छात्र नेता मो सादाब, असंगठित कामगार नेता मो हातिम, सत्यनारायण रजक, जनवादी महिला समिति नेतृ सीता देवी, सुनयना देवी आदि ने भी सम्बोधित करते हुए संघर्ष को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया।