वीरपुर, बेगूसराय।।
वीरपुर प्रखंड के गेन्हरपुर पंचायत के वार्ड संख्या 4 में बलान नदी के किनारे बसे लोगों के घरों में पानी घुसने से लोग बेघर हो गए। जिसमें अधिकांश महादलित परिवार हैं
यह परिवार कई वर्षों से बलान नदी के किनारे बसा हुआ है। हर साल बलान नदी में अधिक पानी आने के कारण इन लोगों का घर डूब जाता है जिससे इन लोगों का रहना मुश्किल हो जाता है।
बलान नदी के किनारे बसे बहादुर दास, शंकर मोची, रामा सहनी , सुरेश महतो, योगेंद्र साह, शिवजी सहनी सहित कई लोगों का घर पानी में डूब गया है।
पंचायत परामर्श समिति के अध्यक्ष राम शंकर दास ने बताया कि दो दर्जन से अधिक भूमिहीन परिवार वर्षों से बलान नदी के किनारे बसे हैं। बरसात के दिनों में जब बलान नदी में पानी आ जाता है तो इन परिवारों का घर हर साल पानी में डूब जाता है।
पीड़ित लोगों ने बताया कि अभी तक सरकारी स्तर से किसी भी प्रकार की सहायता नहीं मिली है।लोगों की मांग है कि आपदा के तहत तत्काल मदद दिया जाय। साथ ही बसावट के लिए सरकारी स्तर पर भूमि उपलब्ध करवाया जाय। ताकि वर्षों की समस्या से इन परिवारों को निजात मिल सके।