मंझौल, बेगूसराय, अविनाश कुमार गुप्ता।।
चेरीया बरियारपुर थाना क्षेत्र के मेहदा शाहपुर गांव स्थित बसौना मोड़ के समीप दो शातिर बदमाश पुलिस के हत्थे आज बुधवार की दोपहर गश्ती के दौरान चढ़ा।
खबरों के अनुसार दोनों बदमाश के पास से एक लोडेड देसी कट्टा एवं एक पिस्टल बरामद किया गया है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार उक्त शातिर अपराधी किसी घटना के फिराक में अपाची गाड़ी पर सवार होकर घूम रहे थे। तभी बसौना मोड़ के समीप पुलिस को देखकर भागने लगे। उक्त शातिर को भागता देख संदेह के आधार पर पुलिस ने दोनों शातिर अपराधी को खदेड़ कर धर दबोचा।
इस दौरान तलाशी लेने पर उसके पास से उक्त हथियार के साथ पांच जिंदा कारतूस बरामद किया गया है।
उक्त बाबत थानाध्यक्ष सह प्रशिक्षु डीएसपी प्रभात रंजन ने बताया कि बलिया थाना क्षेत्र के भगतपुर निवासी अभिजीत कुमार एवं बेगूसराय के मटिहानी निवासी सुमन कुमार की गिरफ्तारी हुई है। उक्त शातिर बदमाश का आपराधिक रिकॉर्ड को खंगाला जा रहा है। साथ ही पुछताछ भी की जा रही है। दोनों शातिर बदमाश को जेल भेजने की कार्रवाई में पुलिस जूट गई है।