Fri. Jul 18th, 2025

राष्ट्रव्यापी आंदोलन, 09 अगस्त को सफल बनाने को लेकर बैठक आयोजित

 

बेगूसराय, विजय कुमार सिंह।।

राष्ट्रव्यापी आंदोलन, 09 अगस्त को सफल बनाने की पूर्व तैयारी के लिए बिहार राज्य किसान सभा, बिहार प्रांतीय खेतिहर मजदूर यूनियन एवं सीटू की बेगूसराय जिला कमिटी की पदाधिकारी स्तरीय बैठक संयुक्त रूप से कामरेड विद्यानंद यादव की अध्यक्षता में पावर हाउस रोड स्थित प्राथमिक शिक्षक संघ भवन के सभागार में संपन्न हुई।

पर्यवेक्षक के रूप में मौजूद सीटू के बिहार राज्य महासचिव गणेश शंकर सिंह बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि पेट्रोल डीजल की बेतहाशा कीमत बढ़ोतरी, बेरोजगारी, श्रम की समस्या और श्रमिक विरोधी 4 श्रम संहिता, बाढ़ की विभीषिका और सरकार की निष्क्रियता के खिलाफ तथा तीनों किसान विरोधी काला कानून को रद्द करने, न्युनतम समर्थन मूल्य पर किसानों की उपज खरीद के लिए कानून बनाने की मांग के साथ 9 अगस्त 2021 को राष्ट्र व्यापी आंदोलन के तहत सभी जिला मुख्यालयों पर आक्रोश पूर्ण प्रर्दशन किया जाएगा।
उन्होंने बिहार सरकार की जनविरोधी नीतियों की चर्चा करते हुए कोरोना महामारी में बिहार सरकार को पूरी तरह फेल बताया और वर्तमान में बाढ़ की प्रचंड विभीषिका में सरकार की निष्क्रियता पर हमला करते हुए कहा आज जब बिहार के कई जिले बाढ़ की चपेट में है राज्य सरकार की ओर से राहत कार्य लगभग जगहों पर नदारद है। उचित संख्या में कहीं नाव की व्यवस्था नहीं है। बाढ़ पीड़ितों के लिए पन्नी, खाना पानी आदि की कुछ इंतजाम नहीं है। पशु चारा की भयंकर समस्या से लोग जूझ रहे हैं। इसलिए किसान, मजदूर, छात्र, नौजवान, महिलाएं और बुद्धिजीवियों को संघर्ष के लिए आगे आना ही होगा।

बैठक में किसान सभा के राज्य उपाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद सिंह ने सभी जनसंगठनों के साथियों से गांव गांव जाकर जनसमस्याओं को रेखांकित कर जनता की व्यापक गोलबंदी कायम करते हुए 9 अगस्त के आंदोलन को सफल बनाने का आह्वान किया।

बैठक में जिला किसान कौंसिल के सचिव दिनेश प्रसाद सिंह, उपाध्यक्ष सुरेश यादव, बिहार प्रांतीय खेतिहर मजदूर यूनियन के जिला सचिव रामभजन सिंह, सीटू राज्य सचिव अंजनी कुमार सिंह, जनवादी महिला समिति की जिला अध्यक्षा रानी सिन्हा , डी वाई एफ आई जिला सचिव अजय कुमार यादव , एस एफ आई जिला अध्यक्ष देवदत्त वर्मा आदि ने भी अपने विचार रखे।
अंत में 9 अगस्त आंदोलन को सफल बनाने हेतु प्रचार प्रसार गांव गांव में जन जन तक पहुंचने के काम को अंजाम देने के लिए एक 17 सदस्यीय कमिटी का गठन किया गया। सर्वसम्मति से सीटू राज्य सचिव सुरेश प्रसाद सिंह संयोजक बनाए गए।

By National News Today

नेशनल न्यूज़ टुडे वेब पोर्टल के रूप में आप लोगों के बीच आया है। यह न्यूज़ पोर्टल "खबरें वही जो हो सही" को अक्षरसः पालन करते हुए, आपके बीच में सदैव ताजातरीन ख़बरों से अवगत कराते रहेंगे।

Related Post

You Missed