चेरियाबरियारपुर, बेगूसराय, अविनाश कुमार गुप्ता।।
केंद्र और राज्य के जनविरोधी नीति के कारण डीजल, पेट्रोल एवं गैस की कीमतों में बेतहाशा मूल्य वृद्धि के साथ-साथ कमरतोड़ महंगाई चरम पर पहुंचा दिया है।
जनता पर पड़ रहे महंगाई के बोझ की पीड़ा के प्रति संवेदनहीन सरकारों की कुंभ करनी नींद तोड़ने के लिए राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के आह्वान पर बिहार विधान सभा प्रतिपक्ष नेता तेजस्वी प्रसाद यादव के निर्देश एवं बिहार प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह के नेतृत्व में राज्यव्यापी कार्यक्रम के तहत पार्टी प्रखंड अध्यक्ष सुरेंद्र राम एवं युवा प्रखंड अध्यक्ष किशोर कुणाल के संयुक्त नेतृत्व में रविवार को पंचमुखी चौक से विश्वकर्मा चौक होते हुए चेरिया बरियारपुर प्रखंड मुख्यालय पर प्रदर्शन करते हुए जमकर जोरदार हमला बोला तथा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का पुतला दहन कर विरोध प्रदर्शन किया।
प्रदर्शन मार्च में राजद के वर्तमान चेरिया बरियारपुर विधायक राजवंशी महतो, वरिष्ठ राजद नेता संजय सुन, वरिष्ट राजद नेत्री सावित्री देवी, किरण देवी, रामसखा महतो, उमेश साह, साहेब पासवान, मजलूम परदेसी, अमर मालाकार, वरिष्ठ राजद नेता कौशल ठाकुर, युवा नेता जीतेन्द्र ठाकुर, युवा नेता सच्चिदानंद ठाकुर सहित अन्य शामिल थे।