बरौनी, बेगूसराय, राहुल कुमार।।
फुलवरिया थाना परिसर में अवर निरीक्षक( सहायक थाना अध्यक्ष) बैकुंठ पासवान की अध्यक्षता में बकरीद को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। जिसमें सर्वसम्मति से कोरोना वायरस के नियमों का पालन करते हुए अपने अपने घरों में ही नमाज अदा करने की निर्णय लिया गया।
बैठक में तेघड़ा अंचल अधिकारी परमजीत सिरमौर, तेघङा सर्किल इंस्पेक्टर रामनिवास, ए एस आई एवं लेखापाल रविंद्र प्रसाद, संजय सिंह, कयूम आजाद, प्रमोद सिंह, अरविंद चौधरी, सुबोध प्रसाद सिंह, दशरथ राम, मिराज अख्तर दाना, नवीन चौधरी, उमेश सिंह सहित दर्जनों लोग शामिल थे।