मंझौल, बेगूसराय, अविनाश कुमार गुप्ता।।
भारत सरकार के निर्देशानुसार राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन अन्तर्गत दस्त से होने वाले शिशु मृत्यु को शून्य स्तर तक लाने के उद्देश्य से प्रतिवर्ष सघन दस्त नियंत्रण पखवाड़ा चलाया जाता है।
वर्तमान में कोविड महामारी के सुरक्षात्मक उपायों का प्रयोग करते हुऐ, वर्ष 2021 के सघन दस्त नियंत्रण पखवाड़ा का आयोजन दिनांक 15 जुलाई से 29 जुलाई तक किया जाना है।
कार्यक्रम का उद्देश्य है डायरिया से होने वाले मृत्यु को रोकना, डायरिया से होने वाले मृत्यु का कारण निर्जलीकरण और इलेक्ट्रोलाइट की कमी होना होता है। ओआरएस और जिंक उयोग से इस मृत्यु को टाला जा सकता है।
सघन दस्त नियंत्रण पखवाड़ा के अंतर्गत अंतर विभागीय समन्वय द्वारा दस्त नियंत्रण उपायों और दस्त होने पे जिंक ओआरएस के प्रयोग, दस्त होने पे उचित पोषण और इलाज हेतू क्रियान्वयन किया जाना है।
इस कार्यक्रम के लाभार्थी क्षेत्र के सभी पांच साल तक के बच्चे है और उन पांच साल बच्चो का विशेष देखभाल करना है जो इस दौरान दस्त से ग्रसित है।
इसी कार्यक्रम की सफलता के लिये आज मंझौल स्थित पुस्तकालय में ग्रामवार्ता का आयोजन किया गया, जिमसें जिंक ओआरएस के उपयोग के बारे में जानकारी दी गई।
इस कार्यक्रम में चिकित्सा पदाधकारी रामकुमार ने डायरिया से बचाव की चर्चा की।
जीविका प्रबन्धक आनन्द प्रकाश ने कहा कि जीविका दीदी ओर कर्मी समहू में साफ सफाई और डायरिया से बचाव की चर्चा कर लोगो को जागरूक करेगी।
बाल विकास परियोजना पदाधिकारि रत्ना कुमारी ने कहा कि सेविका क्षेत्र में गृह भ्रमण, पँचायत स्तर पर ग्रामवार्ता कर लोगो को जागरूक करेगी।
स्वास्थ्य प्रबधक सत्यदर्शी प्रसाद ने कहा कि 15 जुलाई से स्वास्थ्य केंद और सभी उपस्वास्थ्य केंद पर जिंक ओआरएस का कार्नर लगाया जायेगा। आशा कार्यकर्ता की ट्रेनिग हो चुकी है, इस कार्यक्रम हेतू, सभी आशा पांच साल के बच्चे को घर घर जिंक ओआरएस पहुचायेगी।
मौके पर मौजूद पिरामल फाउंडेशन के दीपक मिश्रा ने कहा दस्त नियंत्रण पखवाड़ा कार्यक्रम के बारे विस्तार से बताया, साथ ओआरएस और जिंक के बनाने और उपयोग की जानकारी दी।
पँचायत समिति सदसय सह सांसद प्रतिनिधि मनोज भारती ने पिरामल द्वारा चलाये जा रहे ग्रामवार्ता कार्यक्रम जो विभिन्न मुद्दों पर लोगो को जागरूक करती है कि प्रशंसा की, साथ ही उन्होंने कहा कि आंगनबाड़ी केंद्र पर वजन मशीन की कमी को दूर करने का प्रयास करूँगा ऒर सकरौली अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्र के चारदीवारी के जल्द निर्माण की कोशिश कर रहा हुुँ।
इस मौके पर एनम अनिता कुमारी, आशा फेसलेटर बबिता कुमारी, सेविका मिता कुमारी ,पूनम कुमारीब,अनिता कुमारी
जीविका से स्वास्थ्य सलाहकार अरविंद कुमार ,क्षेत्रीय समन्वयक अभिज्ञान कुमार ,उमा कुमारी, अनिता ,कंचन कंचन कुमारी,
आशा कार्यकर्ता मालती, अर्चना, हिना, हीरा, आरती और लक्ष्मी ठाकुर सग स्थानीय ग्रामीण मौजूद थे।