Wed. Feb 12th, 2025

इनर व्हील की सदस्यों द्वारा निशुल्क शिक्षा संस्थान के माध्यम से पठन पाठन सामग्री का हुआ वितरण

इनर व्हील की सदस्यों द्वारा निशुल्क शिक्षा संस्थान के माध्यम से पठन पाठन सामग्री का हुआ वितरण

समाचार संपादक –  चंद्र प्रकाश राज ,

छपरा : इनर व्हील सारण की सदस्य ( सोनी गुप्ता) द्वारा चलाए गए निःशुल्क शिक्षा संस्थान में क्लब द्वारा पढ़ने से सम्बंधित ( जैसे कॉपी, किताबें, पेन्सिल, रबर, कटर, ड्राइंग की किताबें, कलर पेन्सिल इत्यादि ) सामानों का वितरण किया गया।इस अवसर पर क्लब की अध्यक्ष अनिता राज ने कहा कि इस पूरे साल इनकी पढ़ाई से संबंधित सभी जरूरतों को इनर व्हील पूरी करेगा। इनर व्हील  और हमारी सदस्य के इस छोटे से प्रयास से अगर कुछ बच्चे शिक्षित हो जाये तो इससे अच्छी बात और क्या हो सकती है। इसके साथ ही बच्चों को साफ सफाई के बारे में भी जागरूक किया गया और उनके बीच मास्क भी बांटा गया ।इस अवसर पर सचिव तनु जैस्वाल, सोनी गुप्ता और रश्मि गुप्ता मौजूद थी।  इसकी जानकारी क्लब एडिटर अंकिता जैस्वाल द्वारा दी गयी।

 

Related Post

You Missed