बेगूसराय, विजय कुमार सिंह।।
आज रविवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की जिला बैठक जी डी कॉलेज के दिनकर सभागार में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता जिला संयोजक आलोक कुमार ने किया।
बैठक में बिहार झारखंड के क्षेत्रीय संगठन मंत्री श्री निखिल रंजन ने कहा कि अभाविप कोरोना काल में जिस तरह से पौधारोपण को अभियान का रूप दिया है यह अपने आप में गौरवपूर्ण बात है। आज भी पर्यावरणीय दृष्टिकोण से हम वृक्षों की मात्रा अनुकूल नहीं बना पाए हैं, इसलिए एबीवीपी प्रत्येक गांव में पौधारोपण का लक्ष्य रखी है, साथ ही इन्होंने कार्यकर्ताओं को सलाह दिया कि प्रत्येक महाविद्यालय एवं विश्वविद्यालय परिसर में ट्विटर के माध्यम से समस्या रखकर छात्र हितों में संघर्षरत रहे।
पूर्व राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य अजीत चौधरी ने कहा कि हम जिले के प्रत्येक गांव में जाकर पौधारोपण कर रहे हैं। ताकि लोगों की संवेदना इस पौधे से जुड़े एवं हमारा विकास पर्यावरण हितैषी हो।
विश्वविद्यालय प्रमुख मिलन कुमार एवं विभाग प्रमुख विजेंद्र कुमार, नगर अध्यक्ष ऋषभ कुमार ने कहा कि विद्यार्थी परिषद छात्र छात्राओं से ऑनलाइन माध्यम से समस्या एवं सलाह का संग्रह करेगी। जिसके आधार पर ज्ञापन तैयार कर प्रत्येक महाविद्यालय प्राचार्य को ज्ञापन सौंपा जाएगा।
विभाग संयोजक कन्हैया कुमार एवं जिला संयोजक आलोक कुमार ने कहा कि जिले के प्रत्येक शिक्षक कार्यकर्ता आने वाले दिनों में 10 छात्र छात्राओं से मोबाइल फोन के माध्यम से उनसे बात करेंगे एवं उनकी समस्याओं को सुनेंगे ताकि एबीवीपी छात्रों के मन की बात को जान सके।
प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सोनू सरकार, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य प्रिंस परमार तथा गौरव कुमार ने कहा कि आम जनमानस में यह धारणा पैदा करना है कि एबीवीपी छात्र हितों में हमेशा संघर्षरत तो रहती ही है साथ ही साथ आपदा के समय समाज के प्रत्येक वर्ग को भी अपना सहयोग समर्पित करती है।
प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य शिवम कुमार एवं नगर मंत्री पुरुषोत्तम कुमार ने कहा कि विद्यार्थी परिषद आजादी के 75 वर्ष पूरा होने पर जिले के प्रत्येक गांव में तिरंगा फहराएगी। जिसमें एबीवीपी के कार्यकर्ता प्रवासी के रूप में वहां पधारेंगे साथ ही गांव के ही किसी पूर्व सैनिक या गणमान्य लोगों के द्वारा तिरंगा फहराया जाएगा।
स्वाध्याय मंडल के जिला संयोजक दिव्यम कुमार एवं कॉलेज इकाई अध्यक्ष आदित्य राज ने बताया कि पौधारोपण के लिए कल विद्यार्थी परिषद एक ऑनलाइन फॉर्म जारी करेगा। जिसमें जिले के कोई भी लोग विद्यार्थी परिषद के माध्यम से पौधारोपण के लिए मांग कर सकते हैं एवं अपने दरवाजे पर पौधा लगा सकते हैं।
राष्ट्रीय कला मंच के जिला संयोजक राहुल कुमार एवं बखरी के नगर मंत्री मनीष कुमार ने कहा की एबीवीपी के कार्यकर्ता सेवा कार्य के माध्यम से यह संदेश दे रहे हैं कि विपत्ति के समय भी समाज संगठित होकर इनका सामना अच्छे ढंग से कर सकता है एवं समस्या का निदान निकाल सकता है।
बरौनी के नगर मंत्री अभिषेक कुमार एवं जी डी कॉलेज छात्रा प्रमुख सोनाली कुमारी ने बताया कि विद्यार्थी परिषद छात्राओं की एक बैठक बहुत जल्द आयोजित करेगी। जिसमें एक छात्रा कार्यकर्ता अन्य सभी छात्राओं के घर पर जाकर पौधारोपण करेंगे एवं उन्हें परिषद की मुख्यधारा में जोड़ेंगे।
मौके पर नगर सह मंत्री अंशु कुमार, नगर सह मंत्री कमल कश्यप, प्रियदर्शनी झा, सुगंधा कुमारी, अतुल गर्ग, ध्रुव कुमार, सौरभ कुमार बंटी, अभिनव कुमार, सुनील कुमार, बृजेश, गौरव जायसवाल, निशांत झा, अनिकेत, उत्तम, विवेक, आदर्श, शांतनु , अविनाश, एमआरजेडी कॉलेज अध्यक्ष हिमांशु , कौशिक झा, घनश्याम, रिचा, उत्तम, शुभम, कश्यप सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थे।