Fri. Jul 18th, 2025

वतन की रक्षा के लिए अपने दोनों पैर खोने वाले, वीर जवान को ग्रामीणों ने किया भव्य स्वागत सम्मान

बेगूसराय, विजय कुमार सिंह।।

बेगूसराय जिले के रतनमन बभनगामा निवासी रॉविंस कुमार, पिता श्री अमर शंकर सिंह, झारखंड के गुमला जिला में सीआरपीएफ के कोबरा बटालियन का नेतृत्व कर रहे थे। इसी ड्यूटी के दौरान वे पिछले वर्ष जंगल में नक्सली ठिकाने की तलाशी के लिए गए थे। तलाशी अभियान के दौरान उनका एक पांव नक्सली के द्वारा बिछाए गए विस्फोटक पर पड़ गया। जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए।

महीनों इलाज चलने के बाद वे ठीक हो गए, परंतु दुर्भाग्य से उनके दोनों पैर काटने पड़े। इस प्रकार से वे अपना दोनों पैर स्थाई रूप से गंवा दिए। ऐसी स्थिति में हुए वे अपने गांव रतन मन बभनगामा आए तो लोगों ने उनका भव्य स्वागत किया।

उनके परिवार में माता पिता और पत्नी के अलावे दो छोटे छोटे बच्चे हैं। उनसे मिलने और उनका हौसला बढाने के लिए बेगूसराय के माननीय सांसद महोदय, बेगूसराय के माननीय विधायक महोदय, श्री रजनीश कुमार, माननीय विधान पार्षद महोदय, श्री रतन सिंह इत्यादि अनेक जन प्रतिनिधि आए एवं अपने दोनों पांव गंवाने बाले वीर जवान के साथ साथ उनके माता पिता एवं परिवार के अन्य सदस्यों का भी हौसला बढ़ाए।

लगभग दो महीने का समय वीर जवान के द्वारा गांव में बिताने एवं उनके पूर्ण रूप से स्वस्थ होने के बाद ग्रामीण युवाओं के द्वारा आज नवयुवक पुस्तकालय, बभनगामा के प्रांगण मे उनके सम्मान में एक भव्य स्वागत समारोह का आयोजन किया गया।

इसमें श्री रॉविंस कुमार एवं उनके पिता श्री अमर शंकर सिंह को भी सम्मानित किया गया। ग्रामीणों ने पुष्पमाला एवं अंग वस्त्र प्रदान करके वीर जवान का स्वागत किया और उनका हौसला बढ़ाया।

इस सम्मान समारोह की अध्यक्षता श्री राम नारायण सिंह अवकाश प्राप्त शिक्षक के द्वारा किया गया। इस आयोजन में ग्रामीण श्री पवन कुमार, श्री राम अधिक सिंह, श्री सौदागर साह, श्री राम रंजन सिंह, प्रमंडलीय सचिव, पोस्टल यूनियन इत्यादि के द्वारा वीर जवान के सम्मान में अपना विचार व्यक्त किया गया एवं सम्पूर्ण ग्रामीण समाज के द्वारा उनके सम्पूर्ण परिवार को हर प्रकार के सहयोग का वचन देकर उनका हौसला बढ़ाया गया।

अंग वस्त्र प्रदान करने वालों में प्रमुख श्री रंजन सिंह, श्री विपिन कुमार सिंह, श्री राजू कुमार, श्री अटल कुमार,बश्री मिथिलेश सिंह आदि प्रमुख थे।

By National News Today

नेशनल न्यूज़ टुडे वेब पोर्टल के रूप में आप लोगों के बीच आया है। यह न्यूज़ पोर्टल "खबरें वही जो हो सही" को अक्षरसः पालन करते हुए, आपके बीच में सदैव ताजातरीन ख़बरों से अवगत कराते रहेंगे।

Related Post

You Missed