मंझौल, बेगूसराय, अविनाश कुमार गुप्ता।।
विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वावधान में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन शनिवार को अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी द्वितीय संतोष कुमार के नेतृत्व में अनुमंडल व्यवहार न्यायालय परिसर में किया गया। जिसमें आपसी समझौते के आधार पर कुल 32 मामलों का निपटारा किया गया।
लोक अदालत में बिजली से संबंधित 24 मामले तथा अन्य 08 मामलों का निष्पादन किया गया। स्थापना काल से अभी तक के इस बार के लोक अदालत में सर्वाधिक मामलों का निपटारा किया गया। लोक अदालत में लाभुकों को आने के लिए प्रेरित करने एवं मामलों के निपटारे में पीएलभी डीएलएसए बेगूसराय एसएम नियाज अहमद का सराहनीय योगदान रहा।
पांच सदस्य पीठ में अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी द्वितीय संतोष कुमार, अधिवक्ता राम बाबू चौधरी, पीठ लिपिक अनिल कुमार, पीएलभी एसएम नियाज अहमद एवं आदेशपाल सोनू कुमार सिंह शामिल थे।
व्यापक प्रचार प्रसार के कारण काफी लोग अपने वादों के निपटारे के लिए लोक अदालत में शामिल हुए। बिजली विभाग के मामलों के निपटारे के क्रम में विभाग के एसडीओ मंझौल अजीत कुमार भी उपस्थित रहे। मामलों के निपटारे में अधिवक्ता विपिन कुमार अंबस्ट, सत्यनारायण महतो, अभय सहनी, हाफिज अंसारी, दिलीप शर्मा, परमानंद चौधरी, कुंदन कुमारी, बंदना कुमारी, कार्यालय लिपिक अमित कुमार, शिव शंकर, कीर्ति मल्होत्रा, श्रीकांत, मनोज कुमार, मनीष कुमार, निरंजन कुमार आशुतोष कुमार शर्मा समेत अन्य अधिवक्ता एवं कार्यालय कर्मी सहयोग कर रहे थे।