Fri. Jul 18th, 2025

स्वच्छता पखवाड़ा के अवसर पर “जवाबदेही व जिम्मेदारी” नाटक का सफल मंचन

Begusarai, Vijay Kumar Singh…

बरौनी रिफाइनरी द्वारा मनाएं जा रहे स्वच्छता पखवाड़ा 2021 के अंतर्गत चर्चित नाट्य संस्था द फैक्ट आर्ट एंड कल्चरल सोसाइटी द्वारा नाटक “जवाबदेही व जिम्मेदारी” का मंचन रिफानरी गेट न. 01 पर किया गया।

युवा रंगकर्मी प्रवीण कुमार गुँजन निर्देशित नाटक जवाबदेही व जिम्मेदारी को कोविड निर्देशों का अनुपालन करते हुए बरौनी रिफ़ाइनरी के कर्मचारियों, सीआईएसएफ़ कर्मियों और ठेका श्रमिकों ने देखा।

“आओ हम शपथ लेते है- हर नगर हर गली स्वच्छ रखेंगे ” जैसे गीतों को गाते कलाकार स्वच्छता के प्रति लोगो को जागरूक कर रहे थे और दर्शक सन्देश ग्रहण कर रहे थे।

नाटक में बताया गया कि कचरे का कैसे प्रबंध करें। नीले और हरे रंग के डस्टबिन का अलग-अलग कैसे उपयोग करें, घर के आसपास सफाई रखें और शौचालय की उचित सफाई पर ध्यान दें। गीत व संगीत से सजी अभिनेताओं की टीम वर्त्तमान समय की समस्या कोरोना आपदा के बचाव “दो गज दूरी मास्क जरूरी और टीकाकरण के महत्व को भी बहुत सार्थकता से बताया। कला जब समाज को सन्देश देने के लिए कार्य करती है तो असल मायने में अपना दायित्व निभाती है ।

इंडियनऑयल, बरौनी रिफाइनरी स्वच्छता पखवाड़ा  01 जुलाई से 15 जुलाई 2021 तक मना रहा है और नाटक जवाबदेही व जिम्मेदारी के कई शो अलग-अलग जगह पर मंचित होंगे । नाटक को इतनी रोचकता से प्रस्तुत किया गया कि दर्शक सहज होकर संदेश ग्रहण कर रहे थे ।

अभिनेताओं में खुशबू कुमारी, चन्दन कुमार वत्स, मो.रहमान, चन्दन कश्यप, वैभव कुमार, जितेंद्र कुमार सफलता पूर्वक अभिनय कर रहे थे , संगीत पर दीपक कुमार,रहमान कुमार, रविकांत कुमार, लालबाबू थे । नाटक का संचालन निर्देशक प्रवीण कुमार गुँजन ने किया।

By National News Today

नेशनल न्यूज़ टुडे वेब पोर्टल के रूप में आप लोगों के बीच आया है। यह न्यूज़ पोर्टल "खबरें वही जो हो सही" को अक्षरसः पालन करते हुए, आपके बीच में सदैव ताजातरीन ख़बरों से अवगत कराते रहेंगे।

Related Post

You Missed