Fri. Jul 18th, 2025

शोर गुल व हंगामा के बीच दो सौ लोगो का हुआ टिकाकरण

समाचार संपादक –  चंद्र प्रकाश राज

शोर गुल व हंगामा के बीच दो सौ लोगो का हुआ टिकाकरण

मांझी सारण।अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र दाउदपुर में मंगलवार को कोविड टिकाकरण को लेकर लोगो मे अफरा-तफरी का माहौल रहा।टिका लेने के लिए बड़ी संख्या में लोग उक्त केंद्र पर पहुँच गए।वैक्सीन लेने के दौरान लोगो ने स्वास्थ्य कर्मियों के साथ जम कर हंगामा किया। जिससे कुछ देर के लिए वैक्सीनेशन का कार्य भी अवरुद्ध रहा।जब दाउदपुर स्वास्थ्य प्रभारी ने लोगो को शांति बनाये रखने व कोविड नियमो का पालन करते हुए बारी-बारी से वैक्सीन लगवाने की अपील की।जबकि लोग अपील को सुनने को तैयार नही थे।लोगो की शोर शराबा व होहल्ला की स्थिति देख तत्काल चिकित्सा प्रभारी ने पुलिस को सूचना दी।जहाँ पुलिस ने पहुंच कर लोगो को शांत कराया। उसके उपरांत सभी को लाइन में रहकर शांति से वैक्सीन लेने को कहा गया।तब जाकर सुब्यवस्थित स्थिति से टिकाकरण का कार्य चलने लगा।परन्तु जैसे ही पुलिस हटी की फिर लोग शोर गुल व हंगामा करने लगे। बाद में किसी तरह वैक्सीन के दो सौ डोज पूरा कर स्वास्थ्य केंद्र को बंद करना पड़ा।वही चिकित्सा प्रभारी डॉ कुमार गौरव ने कहा कि वैक्सीन के दौरान मांझी पीएचसी से सुरक्षा व्यवस्था की मांग की गई ।

Related Post

You Missed