Fri. Jul 18th, 2025

डॉक्टर्स डे पर डॉ बिधान चंद्र राय की 139वीं जयंती मनाई गई

बेगूसराय, विजय कुमार सिंह।।

वरिष्ठ चिकित्सक, प्रसिद्ध स्वतंत्रता सेनानी भारत रत्न डॉ बिधान चंद्र राय की 139 वी जयंती मनाई गई। इस अवसर पर बेगूसराय जनपद के समाजसेवी चिकित्सक जिन्होंने कोरोना संकट में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और समाज की सेवा की ऐसे समाजसेवी डॉक्टरों में डॉक्टर परमानंद चौधरी, नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉक्टर ए के राय, डॉक्टर रंजन कुमार चौधरी सचिव डॉक्टर एसोसिएशन बेगूसराय को शहीद सुखदेव सिंह समन्वय समिति द्वारा सम्मानित किया गया।

शहीद सुखदेव सिंह समन्वय समिति के सचिव और शिक्षक नेता अमरेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि डॉक्टर डे को आज 139वी जयंती पर तीनों गणमान्य समाजसेवी डॉक्टरों को सम्मानित किया गया।

उन्होंने कहा कि विधान चंद्र राय का जन्म 1883 को पटना बिहार में हुआ था, 1928 में हुए इंडियन मेडिकल एसोसिएशन को शुरू करने के साथ-साथ मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया की स्थापना की और इसके पहले अध्यक्ष रहे, ऐसे महान समाजसेवी डॉक्टर को शत-शत नमन।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में नगर निगम के पूर्व मेयर आलोक कुमार अग्रवाल ने कहा कि डॉ बिधान चंद्र राय बंगाल के दूसरे मुख्यमंत्री रहे। जिनका कार्यकाल 14 वर्षों का था। मुख्यमंत्री रहने के बाद भी जनता से उनका जुड़ाव लगा रहा और उन्होंने डॉक्टर के रूप में जनता की सेवा करते रहे।

इस अवसर पर नेत्र विशेषज्ञ डॉ एके राय ने कहां की इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मेंटल हेल्थ संघ संक्रमण बीमारियों का अस्पताल और देश में पहला पोस्ट मेडिकल कॉलेज की स्थापना में उनका अहम योगदान था।

इस अवसर पर बुजुर्ग नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉक्टर परमानंद चौधरी ने कहा कि मुख्यमंत्री रहते हुए भी वह प्रतिदिन एक घंटा गरीब मरीजों की सेवा किया करते थे । वह गांधी जी के निजी चिकित्सक भी थे।

इस अवसर पर डॉक्टर रंजन कुमार चौधरी ने कहा कि भारत सरकार ने उन्हें 1961 में भारत रत्न से सम्मानित किया था। ऐसे महान परोपकारी डॉक्टर को मेरा सत सत नमन, मैं उनके मार्ग का अनुसरण करने की हमेशा कोशिश करता हूं और करता रहूंगा।

जदयू के प्रदेश उपाध्यक्ष बुनकर प्रकोष्ठ के अब्दुल हलीम ने डॉक्टर डे पर आए हुए डॉक्टरों को सम्मानित किया और कहा कि इस कोरोना काल मे डॉक्टर भगवान का रूप है, ऐसे समाजसेवी डॉक्टरों को मेरा शत-शत नमन।


इस अवसर पर शिक्षिका और कवित्री डॉ कुमारी निरुपमा ने कहा कि मेरे मौसा स्वर्गीय डॉ सत्यनारायण सिंह ने हमेशा समाज के लिए हमेशा बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और हमेशा सामाजिक कार्यों में भाग लेते रहे। इसलिए मुझे डॉक्टर से खास लगाव है। कुमारी निरुपमा को भी सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर सुशील कुमार राय, श्री कौशलेंद्र कुमार, राजेंद्र महतो अधिवक्ता जेपी सेनानी, सुनीता देवी महिला सेल सचिव, इंजीनियर आलोक कुमार, छात्र नेता विकास कुमार, नवनीत कुमार, पप्पू कुमार, छात्र नेता अनिकेत कुमार ,अभिषेक कुमार ,अनाया कुमारी एवं अनेकों ने डॉ डॉक्टर डे के उपलक्ष पर डॉक्टर राय की चित्र पर माल्यार्पण किया और अपने अपने विचार व्यक्त किए।

By National News Today

नेशनल न्यूज़ टुडे वेब पोर्टल के रूप में आप लोगों के बीच आया है। यह न्यूज़ पोर्टल "खबरें वही जो हो सही" को अक्षरसः पालन करते हुए, आपके बीच में सदैव ताजातरीन ख़बरों से अवगत कराते रहेंगे।

Related Post

You Missed