मंझौल, बेेेगूसराय, अविनाश कुमार गुप्ता।
कोरोना टीकाकरण के महा अभियान की सफलता को लेकर प्रखण्ड के हर क्षेत्र में लोगों को जागरूक करने की रणनीति बनाई जा रही है। पूरे प्रखंड क्षेत्र में समाज के हर लोगो को जागृत करने की योजना मूर्त रूप दिया जा रहा है। इसमे पिरामल फाउंडेशन विभिन्न विभागों के सहयोग से ग्रामवार्ता का आयोजन कर रही है।
इसी क्रम में शुक्रवार को बसही में टीकाकरण की रफ्तार बढ़ाने को लेकर जीविका के प्रखण्ड परियोजना क्रियान्वयन इकाई के द्वारा प्रखण्ड परियोजना प्रबन्धक आनन्द प्रकास के नेतृत्व में बसही पँचायत में जीविका दीदी के सहयोग से ग्रामीणों के बीच ग्राम वार्ता आयोजित किया गया। इस दौरान आनन्द प्रकास ग्राम वार्ता में कहा कि कोरोना से जारी जंग में टीकाकरण सभी लोगों के लिए जरूरी है।
टीकाकरण के लिए ग्राम वार्ता के तहत महा टीकाकरण अभियान की सफलता के लोगों को जागरूक कर कोरोना का टीका लगाया जाएगा।
इसी कड़ी में ग्रास रूट पर लोगों को जानकारी दिया जा रहा और जागरूकता फैलाया जा रहा है। ताकि अधिक से अधिक टीकाकरण ले सके। जो भी लोगों के बीच भ्रांतियां हो गयी हैं कि टीका लेने से कुछ हो जाता है , उस भ्रांति को दूर किया जाएगा। जिन लोगों ने टीका ले लिया है वे एक मिसाल के रूप में ग्राम वार्ता में उपस्थित होंगे और लोगों को बताएंगे कि टीका लेने से हमे कोई भी हानि नहीं हुई है।
ग्राम वार्ता नियमित चलाया जाएगा । हर पंचायत और हर गांव में जाकर हम इसे करेंगे । इससे जो लोग टीकाकरण से वंचित हैं वे खुद जागरूक होकर टीका लगवाएं। उन्होंने कहा कि जीविका दीदी अपना अधिकतम प्रयास करेगी कि उनके आस पास के सभी लोग टीका ले ले।
कोई भी दिक्कत हो तो फोन कर लें जानकारी : ग्राम वार्ता में चर्चा के दौरान पिरामल फाउंडेशन के बीटीओ दीपक मिश्रा ने कहा कि जनता की दूर को डर भगाना है। यह बताना है कि कोइ नुकसान नहीं है टीका लेने में । जरा भी शंका हो तो 104 पर कॉल करेंगे। सरकार ने इस नम्बर को जारी किया है। किन्हीं को कोई परेशानी हो तो उसको समझा कर दूर किया जाएगा । इस दौरान मौजूद दो तीन जीविका दीदी ने इस नम्बर पर लगाकर कॉल किया। तो इस नम्बर पर कॉल करके बात किये और संशय को दूर किया । बीटीओ ने कहा कि जनता को ही बोलें की उनको नम्बर पर कॉल करके बात करें।
इस अवसर पे क्षेत्रीय समन्यवयक चन्द्रभूषण चौधरी ने टीका जागरूकता हेतु शपथ दिलवाया
में ,,,,,,,
संकल्प लेता /लेती हूँ कि मैंने स्वयं वैक्सीन लिया है और अपने परिवारजनों मित्रों को भी वैक्सीनेशन के लिये प्रेरित करुंगा/ करुँगी।
वैक्सीनेशन मेरी जिद है, यही सुरक्षा चक्र है, वैक्सिनेशन के लिए प्रेरित करना एक पवित्र कार्य है ।
आइए हम सब मिलकर वैक्सिनेशन के पवित्र कार्य के लिए जुटें, वैक्सीन प्रेरक बन सहयोग करें और वैक्सीनेशन महाभियान को सफल बनायें ।
इस मौके पर बसही पंचायत की शिक्षिका नीलम कुमारी, सेविका माला कुमारी,आशा आशादेवी
के साथ जीविका के सोनू कुमार ,ब्रजभूषण सिंह, अलावा जीविका दीदी ,शांति ,मुन्नी कुमारी ,नीलम कुमारी ,सुस्मिता कुमारी सहित अन्य दीदी और ग्रामीण मौजूद थी।