Sun. Jul 20th, 2025

“परिंदों के साथी” ऑनलाइन प्रतियोगिता में लड़कियों ने मारी बाजी

बेगूसराय, विजय कुमार सिंह।।

बच्चों में जीवों के प्रति उदारता और बौद्धिक विकास हो ऐसी सोच के साथ टीम, साईं की रसोई का यह प्रयास रहा है कि समय समय पर ऐसे प्रतियोगिताओं का आयोजन होता रहे जिससे बच्चोंं का बौद्धिक विकास हो।

एक तरफ जहाँ कोरोना के मामले बढ़ने से लॉक डाउन लग जाने से जिंदगी थम गई थी। वहीं बच्चों के विद्यालय बंद हो जाने के वजह से बच्चों के लिए घर में समय काटना काफी मुश्किल हो गया था। ऐसे माहौल में बच्चों के स्वरूचि व बच्चों में जीवों के प्रति उदारता बनाने हेतु टीम साईं की रसोई पिछले साल की भाँति इस साल एक नए प्रतियोगिता परिंदों के साथी ऑनलाईन प्रतियोगिता सीनियर व जूनियर वर्ग के बच्चों के लिए लेकर आयी।

इस प्रतियोगिता के माध्यम से बच्चों को प्रतिदिन सुबह व शाम अपने घर के छत या बरामदे पर चिड़ियों के लिए दाना पानी की व्यवस्था करना था । चिड़ियों के प्रति ऐसा भाव उत्पन्न करना था कि चिड़िया दाना पानी लेने प्रतिभागियों के घर आ सके।। बच्चों ने काफी मेहनत से लगातार 15 दिन ऐसा कर, तरह तरह से चिड़ियों को रिझाया व दाना पानी का वीडियो बनाकर व्हाट्सएप पर भेजा।

अंतिम रूप से चयनित सफल प्रतिभागियों को साईं की रसोई टीम की ओर से उपहार दिया गया और आगे भी निरंतर इन बेजुबान पक्षियों हेतु दाना पानी की आदत उन बच्चों में लाना प्रतियोगिता की सार्थकता रही।

सीनियर वर्ग के सफल प्रतिभागी में प्रथम स्थान सुरुचि, द्वितीय स्थान श्रुतिमन व तृतीय स्थान स्तुति को मिला।

वहीं जूनियर वर्ग के सफल प्रतिभागी में प्रथम स्थान पलक अग्रवाल, द्वितीय स्थान राजा व तृतीय स्थान स्मृति को मिला।

प्रथम पुरस्कार में 2100 रुपये की नकद राशि, प्रशस्ति पत्र, मोमेंटो व पौधा दिया गया।

तो द्वितीय पुरस्कार में 1500 रुपये की नकद राशि, प्रशस्ति पत्र, मोमेंटो व पौधा दिया गया।

वहीं तृतीय पुरस्कार में 1100 रुपये की नकद राशि, प्रशस्ति पत्र, मोमेंटो व पौधा दिया गया।

वहीं सांत्वना पुरस्कार में 7 बच्चों को चिड़ियों का घोसला, बर्ड हाउस, कलम, प्रशस्ति पत्र व पौधा दिया गया।

पर्यावरण हितार्थ पौधशाला के अभिनव कुमार के द्वारा सभी प्रतिभागियों के लिए पौधा उपलब्ध कराया गया।

साईं की रसोई का एकमात्र उद्देश्य रहा है। जरूरतमंदों की सेवा करने के साथ समाज में लगातार सक्रिय रहकर समय समय पर ऐसे प्रतियोगिता लाकर बच्चों में बौद्धिक विकास लाना।

यह आयोजन साईं की रसोई टेक्निकल टीम के देखरेख में आयोजित हुआ। जिसमें मुख्य रूप से किशन गुप्ता, अभिषेक कुमार व राघव सिंह ने भूमिका निभाई।

By National News Today

नेशनल न्यूज़ टुडे वेब पोर्टल के रूप में आप लोगों के बीच आया है। यह न्यूज़ पोर्टल "खबरें वही जो हो सही" को अक्षरसः पालन करते हुए, आपके बीच में सदैव ताजातरीन ख़बरों से अवगत कराते रहेंगे।

Related Post

You Missed