बेगूसराय, विजय कुमार सिंह।।
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नगर इकाई के द्वारा कोरोना से बचाव हेतु जागरूकता अभियान के तहत ट्रैफिक चौक, काली स्थान चौक, महिला कॉलेज रोड व कचहरी रोड में मास्क वितरण, भीड़ भाड़ वाले जगहों पर शारीरिक दूरी में रहने की अपील की गई।
मौके पर उपस्थित पूर्व राष्ट्रीय कार्यकारणी सदस्य अजीत चौधरी ने कहा कि ABVP नगर इकाई के द्वारा एक हजार मास्क का वितरण फल विक्रेताओं, रिक्शा चालक, समान्य लोगों में किया गया। जैसे जैसे कोरोना संक्रमण घटने लगी है, लोग लापरवाही बरतने लगते हैं। भीड़ भाड़ वाले जगहों पर भी लोग मास्क नही लगा रहे हैं। जागरूकता अभियान के तहत देखा गया है आधे से अधिक लोग मास्क नही लगाए हुए थे।
मौके पर उपस्थित प्रदेश कार्यकारणी सदस्य सोनू सरकार व नगर मंत्री पुरषोत्तम कुमार ने कहा कि मेन रोड, कचहरी रोड, नगर पालिका चौक, काली स्थान रोड महामारी के समय मे भी जाम लगा रहता है जिससे संक्रमण का खतरा कई गुणा बढ़ जाता है। हर कोई मास्क का प्रयोग करें व कोरोना से बचाव के नियमों का पालन करें ताकि वो खुद भी सुरक्षित रहे और उनके परिवार व समाज सुरक्षित रह सके। साथ ही इन्होंने कहा कि ABVP जिला प्रशासन से मांग करती है कि लापरवाही बरतने वाले पर कठोर कार्रवाई करे।
मौके पर उपस्थित स्वाध्याय मंडल के जिला संयोजक दिव्यम कुमार व नगर सह मंत्री अंशु कुमार ने कहा कि 01जून से ABVP आरोग्य रक्षक अभियान के तहत लोगों को जागरूक करने का कार्य कर रही है। सेवा कार्य के माध्यम से हर जरूरत मंदो तक सहयोग पहुँचा रही है। यह अभियान आगे भी जारी रहेगा।
कॉलेज अध्यक्ष आदित्य राज एवं भीम कुमार ने कहा कि कोरोना का तीसरा लहर भी संभावित है इस स्थिति में हम यह प्रयास करें कि मास्क और टीकाकरण के मदद से तीसरे लहर को प्रभावी नहीं बनने दे। इसी में हमारी जीत है, अन्यथा पुनः हम लॉक डाउन का सामना करने को बाध्य होंगे।