Wed. Jul 23rd, 2025

तेघड़ा में निशुल्क वैक्सीनेशन कैंप का आयोजन, 200 से ज्यादा लोगों को दिया गया कोविड-19 का डोज

बेगूसराय, विजय कुमार सिंह।।

राज्य स्वास्थ्य समिति द्वारा प्रदत्त निःशुल्क वैक्सीन लगाने के लिए covid 19 vaccination कैम्प बुधवार को समाजसेवी रमेश कुमार रमुक़ा जी के सौजन्य से उनके प्रतिष्ठान जय गुरु इंटरप्राइजेज, तारा अड्डा, बरौनी में सुबह 11 बजे से संध्या 6 बजे तक लगाया गया।

इस कैम्प में 18 वर्ष से ऊपर के सभी व्यक्तियों को covid 19 से बचाव हेतु निःशुल्क वैक्सीन लगाया गया। इस अभियान की शुरुआत डॉ महेंद्र नाथ प्रसाद जी, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, स्वास्थ्य केंद्र तेघड़ा ने लोगों को भयग्रस्त पूर्वाग्रह से मुक्त होने का निवेदन किया और जीवन रक्षा हेतु सरकारी और सामाजिक प्रयासों को लोगों द्वारा प्रोत्साहित करने का आग्रह किया।

शहरी प्रतिरक्षण नोडल पदाधिकारी डॉ रतीश रमन जी ने अपने बहुमूल्य समय को निकालकर इस अभियान को अपना संरक्षण दिया। उन्होंने अपने संबोधन में वैक्सीनशन अभियान को गति देने के लिए लोगों को जागरूक होने का आहवान किया और कोविद की तीसरी लहर की चेतावनी देते हुए समय पूर्व लोगों को सावधान किया।

समारोह के विशिष्ट अतिथि श्री मुकेश जैन जी, क्षेत्रीय उपाध्यक्ष बिहार प्रांतीय मारवाड़ी सम्मेलन, ने इस तरह के आयोजन पर अपनी हार्दिक प्रसन्नता व्यक्त किया। उन्होंने जन जन को जागरूक होने और प्रत्येक व्यक्ति में एक सामाजिक सेवक के रूप में प्रोत्साहित करने की प्रार्थना की।इस अवसर पर केअर इंडिया के स्टेट प्रतिनिधि डॉ विशान अहमद, डॉ अनुराग ठाकुर, डॉ निरंजन कुमार एवं माननीया साइमा तौहिद ने इस तरह के वैक्सीनशन कैम्प को आज की परिस्थिति में आवश्यक बताया और आयोजकों के प्रयास की सराहना की।

स्वास्थ्य प्रबंधक श्री संजयकुमार जी, सामुदायिक उत्प्रेरक श्रीमती सिंधु कुमारी जी ने भी टीकाकरण के सफल आयोजन में अपनी प्रसंसनीय भूमिका निभाई। इस vaccination कैम्प में लगभग 200 लोगों को वैक्सीन लगाई गई। वैक्सीन के सभी लाभार्थियों को जूस, बिस्कुट, टॉफी, एवम गुलाब का फूल दे कर प्रोत्साहित किया गया।

सर्वो इंडिया की तरफ से सभी लोगों को n 95 मास्क दे कर प्रोत्साहित किया गया। अन्य  व्यक्तियों में बरौनी शाखा अध्यक्ष रामगोपाल अग्रवाल, संतमत के जिला मंत्री गजेंद्र प्रसाद, दुर्गेश लोहारू, गोविन्द गोयन, सुशील कुमार, प्रभात कुमार, तुषार कुमार आदि मौजूद थे।

इस कार्यक्रम को सफल बनाने में
1 प्रांतीय मारवाड़ी सम्मेलन, शाखा बरौनी
2 बेगूसराय सेवा समिति, बेगूसराय

3 संत मत सत्संग मंदिर, बरौनी की भूमिका सराहनीय रही।

By National News Today

नेशनल न्यूज़ टुडे वेब पोर्टल के रूप में आप लोगों के बीच आया है। यह न्यूज़ पोर्टल "खबरें वही जो हो सही" को अक्षरसः पालन करते हुए, आपके बीच में सदैव ताजातरीन ख़बरों से अवगत कराते रहेंगे।

Related Post

You Missed