भगवानपुर, बेगूसराय।।
प्रखण्ड क्षेत्र के ह्रदय स्थल से गुजरने वाली बलान नदी में बाढ़ ने दस्तक दे दी है। लगभग डेढ़ महीने से रुक रुक कर हो रहे बारिश से प्रखण्ड क्षेत्र के नदियों में जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है। लेकिन अभीतक बांध की मरम्मत का कार्य पूर्ण नहीं हो सका है।
विदित हो कि पीछले दिनों आई यास तूफान के कारण पिलुआही स्थित बलान नदी में बने बांध में बना बड़ा सूरंग को तो युद्ध स्तर पर बंद कर दिया गया, लेकिन उक्त प्रखण्ड क्षेत्र के मेंहदौली पंचायत अंतर्गत वार्ड संख्या पांच स्थित हण्डालपुर गाँव अवस्थित बलान नदी में पीछले वर्ष आई उफान के कारण उक्त गाँव अवस्थित बांध टुटने से दर्जनों घर में पानी प्रवेश कर गया था और सैकड़ों लोग बेघर हो गये थे। उक्त बांध आज भी सरकारी उदासीनता के कारण ठीक नहीं हो सका है।
https://youtu.be/yLvQeiAFGRA
अब जबकि बाढ़ ने दस्तक दे दी है तो पीछले वर्ष बाढ़ की विभिषिका को झेल चुके उन बाढ़ पीड़ितों में दहशत देखा जा रहा है। उक्त गाँव के लोगों में सरोवर पासवान, महेंद्र पासवान, सुरो पासवान, ललन पासवान, रंजन पासवान सहित अन्य लोगों ने सरकार से क्षतिग्रस्त बांध को अविलंब मरम्मत कराने की मांग की है। ताकि बाढ़ की विभिषिका से उक्त गाँव के लोगों को बचाया जा सके।