बेगूसराय ::–
भगवानपुर थाना क्षेत्र के भगवानपुर तीन वटिया के पास दिन दहाड़े वेखोफ अज्ञात अपराधियों ने एक 35 वर्षीय कोयला व्यवसाई को गोली मार हत्या कर दी। मृतक की पहचान पकठौल निवासी सुमन कुमार सहनी रूप में हुआ। इस सम्बन्ध में पकठौल निवासी मृतक सुमन कुमार सहनी के पिता रामनंदन सहनी ने बताया कि मेरा पुत्र सुमन कुमार सहनी करीब 1 बजे दिन में अपने हाफ डाला बाली टेम्पू से कोयला भर कर बुचौली निवासी शंकर महतों के यहाँ श्राद्ध कर्म में देने गया था। उसके बाद वहाँ से कोयला गिराने के बाद जगदीशपुर पहुँचा। वहां से सुमन अपने पिता राम नंदन सहनी से फोन किया कि हम घर आ रहे हैं। इसी बीच सुचना मिली की मेरे बेटा को किसी ने गोली मार दी।
इसकी सूचना मिलते ही भगवानपुर थनाध्यक्ष दीपक कुमार पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुँच कर डेड बॉडी को कब्जे में लेकर भगवानपुर थाना ले आए। खबर मिलते ही तेघड़ा डीएस पी आशीष आनंद, एस डीओ डॉ निशांत कुमार, डीसीएलआर अजय कुमार आर्या, तेघड़ा इंस्पेक्टर संजय झा, तेघड़ा सब इंस्पेक्टर आवंती कुमारी, बीडीओ अजय कुमार, सीओ कुमार नलनिकांत पहुँच कर पीड़ित को सांत्वना दिया
घटना के कारण का पता नही चल पाया है। डीएसपी आशीषआनंद ने बताया कि घटना के कारण का छानबीन की जा रही है। जांच कई बिंदुओं पर की जा रही है। उन्होंने बताया कि जांच में संलिप्त अपराधियों को शीघ्र ही गिरफ्तार कर ली जाएगी।
घटना की सूचना पर मृतक के पिता राम नंदन सहनी, माता नंदनी देवी एवं बहन सोनम कुमारी थाना पहुँच मृतक को देखकर फफक कर रो रही थी।
घटना की जानकारी पर सैकड़ों पुरुष एवं महिलाएं थाना पहुँच गये जिससे वहां भारी भीड़ जमा हो गई। मृतक की पत्नी प्रियंका देवी को मात्र 3 माह का लड़का तथा चार बहनें हैं। इस घटना से पीड़ित परिवार में कोहराम मच गया है । वही दिनदहाड़े घटना से लोगों में भाड़ी दहशत बना हुआ है। पुलिस ने लाश को पोस्मार्टम के लिए भेज दिया है।