Sat. Jul 26th, 2025

टेंडर हुए महीनों बीत गये, लेकिन सड़क का निर्माण कार्य अबतक शुरू नहीं 

बलिया, बेगूसराय, बी के गुलशन।।

अनुमंडल अंतर्गत डंडारी प्रखंड क्षेत्र के कटरमाला बांध स्थित बस स्टैंड के समीप से इस्फा घाट तक करीब 2.40 किलोमीटर सड़क का निर्माण कार्य नहीं होने से क्षेेत्र के लोगों को आवागमन में काफी परेशानी हो रही है।

सड़क में इतना गड्ढा है कि गिनती करना मुश्किल है। बारिश का मौसम रहने की वजह से वाहन से चलना तो दूर पैदल आने-जाने वाले को भी सौ बार सोचना पड़ता है।

कटरमाला से इस्फा तक लगभग ढाई किलोमीटर सड़क काफी जर्जर है। जिसमें जगह-जगह बड़े-बड़े गड्ढे जानलेवा है। इस मुख्य जर्जर सड़क से गुजरने के दौरान कई बार वाहन चालक दुर्घटनाग्रस्त हो चुके हैं। खासकर हल्की बारिश में इस सड़क पर चलने में लोगों को काफी असुविधा होती है। गड्ढे में पानी जमा हो जाने पर सड़क में गड्ढे का पता नहीं चलता है। जिससे दुर्घटना होते रहती है।

सड़क निर्माण के लिए टेंडर होने पर लोगों की आशा जगी थी कि अब जल्द ही जर्जर सड़क से निजात मिलेगी। लेकिन महीनों बीत जाने के बाद भी सड़क का निर्माण कार्य शुरू नहीं होने से क्षेत्र वासियों में खासे आक्रोश व्याप्त है।

कटरमाला के ग्रामीण आशुतोष कुमार, राम नरेश सिंह, प्रेम कुमार सिंह, संजय सिंह, ललन सिंह, राहुल कुमार, आलोक कुमार, किशोर सिंह सहित कई लोगों ने बताया कि उक्त सड़क डंडारी होते हुए बलिया, इस्फा पुल से नावकोठी, बखरी व मंझौल एवं चांदपुरा होते हुए रजौरा व बेेेगूसराय को जोड़ती है। जो बरसों से अपने हाल पर आंसू बहा रही है।

By National News Today

नेशनल न्यूज़ टुडे वेब पोर्टल के रूप में आप लोगों के बीच आया है। यह न्यूज़ पोर्टल "खबरें वही जो हो सही" को अक्षरसः पालन करते हुए, आपके बीच में सदैव ताजातरीन ख़बरों से अवगत कराते रहेंगे।

Related Post

You Missed