बलिया, बेगूसराय, बी के गुलशन।।
शराब कारोबारी सहित कुल चार अभियुक्तों को गिरफ्तार
बलिया थाना क्षेत्र के अंतर्गत बलिया पुलिस ने बीते चौबीस घंटा के अंदर मोबाइल लूट की घटना में संलिप्त आरोपी एवं शराब कारोबारी सहित कुल चार अभियुक्तों को गिरफ्तार कर बेगूसराय जेल भेज दिया है।
सोमवार को इसकी जानकारी देते हुए बलिया थाना के इंस्पेक्टर संजय कुमार सिंह ने बताया कि थाना क्षेत्र के अंतर्गत बलिया शादीपुर पथ पर 18 मई को मोबाइल लूट की घटना घटी थी। जिसमें लूटा गया मोबाइल को भी बलिया पुलिस ने बरामद कर लिया है। वहीं इस संबंध में आप्राथमिकी अभियुक्त भगतपुर निवासी रूपेश पासवान पिता राम बालक पासवान, अजीत चौधरी पिता स्वर्गीय दिनेश चौधरी को गिरफ्तार कर लिया गया है। जिसे विरुद्ध कांड संख्या 139 /21 दर्ज है।
उन्होंने बताया कि कांड संख्या 105/21 में शराब कारोबार में संलिप्त आप्राथमिकी अभियुक्त बड़ी बलिया के रवीश कुमार पिता नरेश यादव तथा पोखरिया के रूपेश कुमार पिता संजय यादव को भी गिरफ्तार किया गया है।
गिरफ्तार किए गए इन सभी चारों आरोपियों को बेगूसराय जेल भेज दिया गया है।
दाह संस्कार से लौट रहे युवक का ट्रैक्टर से गिरकर मौत
बलिया (बेगूसराय)।।
बलिया थाना क्षेत्र के अंतर्गत मन्सरपुर निवासी एलआईसी एजेंट सुरेंद्र कुमार गांव के ही एक श्राद्ध कार्यक्रम से लौटने के क्रम में ट्रैक्टर से गिरकर उसकी मौत हो गई है।
घटना की सूचना पाकर बलिया पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिया है।
थाना इंस्पेक्टर संजय कुमार सिंह ने बताया कि रविवार को मन्सरपुर गांव के वार्ड नंबर 5 निवासी सुरेंद्र कुमार पिता अरुण कुमार उम्र 50 वर्ष जो एलआईसी एजेंट का काम भी करता है। अपने ग्रामीण पप्पू शर्मा के दाह संस्कार में शामिल होने के लिए परमानंदपुर पंचायत के हुसैना दियरा घाट पर गया था। दाह संस्कार का कार्यक्रम समापन होने के बाद वापसी के क्रम में रविवार की रात्रि लगभग 9:30 बजे परमानंदपुर पंचायत के अंतर्गत रामनाथपुर टोला स्थित भगवती स्थान के समीप ट्रैक्टर के इंजन पर से गिर जाने के कारण उसकी मृत्यु हो गई।
जब लोगों ने उसे इलाज के लिए बलिया लाने का प्रयास किया। लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई थी ।उन्होंने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस को भेजकर लाश को कब्जे में कर लिया गया है। तथा पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय भेज दिया गया है। मृतक के घर में रो रो कर बुरा हाल है।

