बेगूसराय, विजय कुमार सिंह।।
अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन बेगूसराय शाखा ने बच्चो के विकास के लिए पंद्रह दिवसीय समर कैंप ऑनलाइन करवाया गया।
शाखा अध्यक्षा संगीता केडिया ने बताया अभी करोना के वजह से बच्चे बाहर नही जा पाते। इस बात को ध्यान रखते हुए बच्चो के समर कैंप में काफी ज्ञानवर्धक और मनोरंजन कार्य करवाए गए। बच्चो ने एंटी टोबैको डे पर ड्राइंग के साथ पोस्टर और वीडियो आराध्या मेंगोटिया, मिहिर तनु, आदर्श, अमृत, रमिका और भी बच्चो ने अभिनव द्वारा जागरूकता फैलाई।
बच्चो को पर्यावरण के तहत चिड़िया को छत में दाना दिलवाना, वृक्षारोपण, वाटर सेव, वैक्सीन जागरूकता, ड्राइंग और वीडियो द्वारा रक्तदान, नेत्रदान पर ड्राइंग बनाना, वेस्टेज सामानों से कलात्मक समान बनाना, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ पर बच्चो द्वारा लघु नाटिका, गंगाराव और झांसी की रानी लक्ष्मी बाई का रोल प्ले करना, भजन, वीना, फायर का डिश रेडी करना, योगा करवाया गया और उसके फायदे बताए गए।
बच्चो ने फादर्स डे पर अपने पिता को गिफ्ट आपने हाथो से बनाके दिया और अपने पिता के लिए कुछ वक्तव्य दिया।
पलक, प्रियम, रीत, यशीता, हर्षिता, अभिजीत, वंश, वंशिका, श्रृष्टि, हर्पित, ध्रुव, दिव्यांशी, प्रिशा, आयुषी, राधा, गुणिका, तेजस इन सभी बच्चो ने समर कैंप काफी इंजॉय किया।
समर कैंप को बाल विकास शिखा केलांका ने अध्यक्षा संगीता केडिया के नेतृत्व में बहुत ही अच्छे ढंग से संभाला।
शाखा अध्यक्षा संगीता केडिया ने बताया हमारी बाल विकास प्रमुख शिखा केलांका बच्चो के विकास के लिए बच्चो को बहुत अच्छे संस्कारों से जोड़ते हुए बच्चो को बहुत आगे ले जा रही है ।
बच्चे समाज के भविष्य है। इस बात को महिला सम्मेलन ने ध्यान में रखते हुए बच्चो के बाल विकास में रोज नित्य नए कार्य हो रहे है।
समर कैंप का समापन समारोह और बच्चो का उत्साह वर्धन जूम पर किया गया। बच्चो को सर्टिफिकेट और गिफ्ट पैक बनाकर सभी बच्चो को भिजवाकर प्रोत्साहित किया गया।



