Wed. Dec 24th, 2025

मानसून की बारिश से मक्खनसाला और रेलवे का मुख्य टिकट घर परिसर, नदी में तबदील

 

@ पानी जमा होने से फैक्ट्री के कर्मचारी, अधिकारी परेशान, रेल में सफर करने वाले महिला पुरुष यात्रियों को घोर कठिनाइयों का करना पड़ रहा सामना

बरौनी, बेगूसराय, राहुल कुमार।।

मानसून की पहली बारिश से देशरत्न डॉ राजेंद्र प्रसाद दुग्ध उत्पादक संघ लिमिटेड का प्रांगण और पूर्व मध्य रेलवे बरौनी जंक्शन का मुख्य टिकट घर परिषद पानियों में डूब गया है।
लगभग 10 दिनों से मानसून की पहली बारिश ने ही मक्खन साला के परिसर में बॉयलर के पास पानी का जमावड़ा देखा जा सकता है। वही कंप्रेसर मशीन के आसपास भी पानी जमा हो चुका है, जबकि फैक्ट्री के बिजली सबस्टेशन के केवल के बीच भी नदी वह रहा है। जिस कारण दूध के लोड अन लोड में भी घोर कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। चुकी लोड अन लोड के जगह पर भी पानी का जलजला जैसा माहौल कायम है। जिस कारण फैक्ट्री के मजदूरों को घोर कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।

जबकि पूर्व मध्य रेलवे बरौनी जंक्शन का मुख्य टिकट घर परिसर में पानी जमा हो जाने के कारण यात्रियों को घोर कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। यहां तक की शौचालय जाने वाले लोगों को भी पानियों में तैर कर जाना पड़ता है।

समय रहते दुग्ध उत्पादन समिति एवं व्यवस्थापक ने इसकी सुदृढ़ व्यवस्था नहीं की और बारिश इसी तरह अपना कमाल दिखाती रही तो, बारिश का पानी फैक्ट्री के अंदर भी जा सकती है। जिसको लेकर फैक्ट्री के कार्यों में उक्त पानी अबरोधक खड़ा कर सकता है। जिससे फैक्ट्री में कार्यरत अधिकारी, कर्मचारी और व्यवस्थापक को घोर कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता है।
फैक्ट्री केम्पस में जमा हो रहे बारिश का पानी का निकासी का रास्ता ढूंढना आवश्यक हो गया है।

जबकि पूर्व मध्य रेलवे बरौनी जंक्शन महत्वपूर्ण रेलवे जंक्शन मानी जाती है। जहां से रेल को करोड़ों की आय होती है। जगह जगह पानी बहाव के लिए नाले का उत्तम व्यवस्था भी बनाया गया है। पर कर्मचारियों की लापरवाही के कारण नालो की साफ सफाई की व्यवस्था नहीं रहने के कारण पानी का बहाव रुक जाने के कारण करोड़ों की आय देने वाली मुख्य टिकट घर परिसर, जहां से प्रतिदिन सैकड़ों लोग टिकट आरक्षण कराने, टिकट बुकिंग कराने आते जाते रहते हैं। जिन्हें मुख्य टिकट घर परिसर होकर आने जाने में घोर कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है, खासकर महिलाओं को? बारिश के जमा पानी में काफी फजीहत का सामना करना पड़ता हैं।

By National News Today

नेशनल न्यूज़ टुडे वेब पोर्टल के रूप में आप लोगों के बीच है। यह न्यूज़ पोर्टल "खबरें वही जो हो सही" को अक्षरसः पालन करते हुए, आपके बीच में सदैव ताजातरीन ख़बरों से अवगत कराते रहेंगे।

Related Post

You Missed