Wed. Dec 24th, 2025

पत्रकार ने असमाजिक तत्वों के खिलाफ थाने में दिया आवेदन

 

@ मोब्स को पत्रकार के खिलाफ हमला करने के लिए उसकाया, पत्रकार ने प्रशासन से कार्यवाही करने के लिए थाने में दिया लिखित आवेदन।

मंझौल, बेगूसराय, अविनाश कुमार गुप्ता।।

बेगूसराय जिले में ही नहीं बल्कि संपूर्ण देश-दूनियां में पत्रकारों पर असमाजिक तत्वों के द्वारा अक्सर जानलेवा हमला, धमकी, हत्या कर दी जाती रही है। लेकिन आज बेगूसराय जिले के मंझौल अनुमंडल के न्यायिक क्षेत्र महेश्वारा गांव निवासी हिन्दुस्थान के वरिष्ठ पत्रकार प्रो.संजय कुमार ने अपने ऊपर समाचार संकलन के काम में बाधा एवं मावलिंचिंग जैसे जघ्न अपराध करने का गंभीर आरोप लगाया है। जिस प्रकार की हुई घटना के बाद एक लिखित आवेदन मंझौल ओपी थाना में दिया है।

दिए आवेदन में कहां की 17 जून  को पबड़ा गांव में न्यूज़ कवरेज के बाद लौटने के क्रम में कुछ लोगों ने धमकाया और मॉब लिंचिंग करने के लिए लोगों को उकसाया।

इस घटना पर क्षेत्र के पत्रकार बंधु पर प्रतिकुल असर देखने को मिला रही है।

By National News Today

नेशनल न्यूज़ टुडे वेब पोर्टल के रूप में आप लोगों के बीच है। यह न्यूज़ पोर्टल "खबरें वही जो हो सही" को अक्षरसः पालन करते हुए, आपके बीच में सदैव ताजातरीन ख़बरों से अवगत कराते रहेंगे।

Related Post

You Missed