बरौनी, बेगूसराय, राहुल कुमार।।
तेघङा थाना क्षेत्र के पुवारी टोला, वार्ड 7 निवासी लगभग 56 वर्षीय कपिल देव सिंह उर्फ कापो सिंह पिता स्वर्गीय कामों सिंह शनिवार की संध्या 5-6 बजे के बीच दीयारा से पशुओं का चारा लेकर डेगी नाव से अपने घर आने के क्रम में वहती गंगा की धारा में नाव पलट जाने के कारण नाव सहित गंगा में समा गए।

जिनका रविवार को 12:00 बजे दिन तक लाश भी बरामद नहीं हो सकी है।
घटना की पुष्टि भूत पूर्व मुखिया चंद्र भूषण सिंह और भाजपा कार्यकर्ता कुंदन कुमार ने भी की है।
घटना की खबर सुनते ही मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया। वही पूरे गांव में सन्नाटा छा गया। सूचना पाकर तेघड़ा थाने की पुलिस गंगा घाट किनारे पहुंच कर गोताखोरों की व्यवस्था में लगी हुई है। परंतु रविवार के दोपहर तक गंगा से डूबी हुई लाश और डेगी बरामद नहीं हो सकी है। तलाश जारी है।

