मंसूरचक, बेगूसराय, मिंटू झा।।
@आदर्श विवाह कर पेश किया मिसाल
मंसूरचक प्रखंड क्षेत्र के समसा गांव निवासी सह मंसूरचक के प्रथम प्रमुख शेषभूषण दत्त झा के प्रथम पुत्र पत्रकार सह अनुमंडल श्रमजीवी पत्रकार संघ तेघड़ा सचिव आशीष भूषण दत्त झा एवं उजियारपुर थाना अंतर्गत लोहागीर बिखाबहाट भगवानपुर गांव निवासी सूर्य नारायण झा की पुत्री पूजा झा ने दहेज मुक्त विवाह कर माननीय बिहार सरकार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का घोषणा का सम्मान एवं समाज में शांति, प्रेम और सद्भाव का माहौल प्रस्तुत किया।
इस मौके पर कुछ चर्चित लोगों ने कहां की दहेज उन्मूलन के प्रति हर व्यक्ति को प्रतिबद्ध होना चाहिए। ऐसे आदर्श विवाह को बढ़ावा देने के लिए, समाज के लोग एकजुट हो रहे हैं। पुराने परंपरागत के अनुसार शादी में सात फेरा होते थे, लेकिन अब शादी में आठवां फेरा का भी पंडित जी के द्वारा वर्णन किया गया है।
आठवां फेरा नव दंपति को शादी के मौके पर फलदार वृक्ष लगाने को कहा गया। इतना ही नहीं फलदार वृक्ष लगाने से हमारे समाज में हरियाली आएगी और खुशहाली आएगी। आने वाले समय में वायुमंडल में हो रही प्रदूषण मुक्त होगा। जहां हरियाली रहेगी वहां समय-समय पर अत्यधिक वर्षा होगी। साथ ही वहां का पर्यावरण संतुलित रहेगा।
इस मौके पर भूषण दत झा, आलोक भूषण, आशुतोष भूषण, विधायक सुरेंद्र मेहता, शिवप्रकाश गरीब दास, सत्यनारायण महतो, मुखिया निरंजन ईश्वर, इज़हार अंसारी आदि उपस्थित थे।


