बेगूसराय, विजय कुमार सिंह।।
बेगूसराय में पिछले 2 वर्षों से लगातार रिफाइनरी प्रबंधक के द्वारा धत्तामोर के आम सड़क को बंद करने के नापाक इरादे के खिलाफ पिछले दिनों पूर्व सांसद शत्रुघ्न बाबू ने पेट्रोलियम मंत्री को पत्र लिखा था और विरोध दर्ज कराया था। यहां के स्थानीय लोग लगातार इस आम रास्ते को बंद करने के खिलाफ अपना विरोध दर्ज कराते रहे।
इस बीच रिफाइनरी प्रबंधक का दमनात्मक रवैया किसी भी सूरत में हमारा संगठन बर्दाश्त नहीं करेगा और रिफाइनरी प्रबंधक के आम रास्ते को बंद करने के फैसले की वापसी तक हमारा संगठन आंदोलन का शंखनाद करता है। उपर्युक्त बातें ऑल इंडिया यूथ फेडरेशन के द्वारा धत्तामोड़ पर इस आम रास्ते को बंद करने के फैसले के खिलाफ किए जा रहे प्रदर्शन के समर्थन में उतरे एआईएसएफ के छात्र नौजवानों को संबोधित करते हुए संगठन के राज्य अध्यक्ष अमीन हमजा ने कहा।
उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट का सीधा फैसला है कि किसी भी आम रास्ते को बंद नहीं किया जाएगा।
ज्ञात हो कि 2 साल से बरौनी रिफाइनरी द्वारा इस रास्ते को बंद करने के लिए एड़ी चोटी एक किया जा रहा था। इसी बीच प्रबंधन द्वारा धीरे धीरे इस रास्ते को बंद करने की कोशिश की जा रही थी। लेकिन इसके खिलाफ यहां के स्थानीय लोगों के द्वारा आंदोलन शुरू हो गया।
पिछले दिनों जिला पुलिस उपाधीक्षक एवं अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा मामले की निपटारा करने की कोशिश की गई, लेकिन मामले का निपटारा नहीं होने की स्थिति में आज ऑल इंडिया यूथ फेडरेशन ने राज्य संयुक्त सचिव शंभू देवा के नेतृत्व में सुबह-सुबह धत्तामोड पर प्रदर्शन करने लगा।
इसी बीच समर्थन में एआईएसएफ का भी मैदान में आ जाने से अफरा-तफरी का माहौल हो गया, इस बीच सीआईएसएफ के नौजवान भी आंदोलन को रोकने की कोशिश किया, लेकिन आंदोलनकारी अपनी मांगों को लेकर डटे रहे।
मौके पर सभा का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता एआईवाईएफ के राज संयुक्त सचिव शंभू देवा ने किया। अपने अध्यक्षीय भाषण में एआईवाईएफ के राज्य संयुक्त सचिव शंभू देवा एवं जिला सहसंयोजक अमोद कुमार ने संयुक्त रूप से कहा कि रिफाइनरी प्रबंधक की मनमानी किसी भी सूरत में हमारा संगठन बर्दाश्त नहीं करेगा, रिफाइनरी प्रबंधक धत्ता मोर के रास्ते को बंद करने के फैसले की वापसी अविलंब करें नहीं तो हमारा संगठन उग्र आंदोलन करने को बाध्य होगा। जिसकी सारी जवाबदेही रिफाइनरी प्रबंधक और जिला प्रशासन की होगी।
समर्थन के दौरान एआईएसएफ के जिला अध्यक्ष अमरेश कुमार, जिला मंत्री राकेश कुमार एवं राज्य कार्यकारिणी सदस्य किशोर कुमार ने संयुक्त रूप से कहा कि रिफाइनरी के अगल-बगल रहने वाले लोग रिफाइनरी का अपशिष्ट पदार्थ, जहरीले धुएं, कचरा और डस्ट को बर्दाश्त करते हैं, इसलिए यहां के 20% लोकल छात्र युवाओं को रिफाइनरी में नौकरी देने की लड़ाई को हमारा संगठन तेज करेगा।
कार्यक्रम के दौरान सुप्रीम कोर्ट के आम रास्ते को बंद नहीं करने के फैसले को लागू करो, आम रास्ते को बंद करने के फैसले को वापस लो, रिफाइनरी प्रबंधन होश में आओ, रिफाइनरी प्रबंधन तेरी मनमानी नहीं सहेंगे संबंधित मांगों संबंधित चार्ट पेपर लेकर अन्य मांगों को लेकर नारेबाजी किया।
यह कार्यक्रम ढाई घंटे तक चला।
कार्यक्रम के दौरान अफसर खान, मासूम रजा, मोहम्मद फारूक, शाहरुख, नवीन सिंह, केशाबे के पूर्व सरपंच मुकेश कुमार, डा०रजनीश सिंह, मोहम्मद शमीम, नन्हे, रामविलास इत्यादि उपस्थित थे।


