Wed. Dec 24th, 2025

बिहार प्रदेश जनता दल यू ने जागरुकता अभियान को गति देने हेतु किया मीटिंग

 

बेगूसराय, विजय कुमार सिंह।।

जदयू समाज सुधार सेनानी प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष गौरव सिंह राणा ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बतलाया की कोरोना महामारी (कोविड-19) के खिलाफ बिहार प्रदेश जनता दल यू ने जागरुकता अभियान को गति देने हेतु जनता दल यूनाइटेड के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री आरसीपी सिंह एवं प्रदेश अध्यक्ष श्री उमेश सिंह कुशवाहा की गरिमामयी उपस्थिति में आयोजित जद(यू0)के वर्चुअल सम्मेलन मे बेगुसराय समाज सुधार सेनानी प्रकोष्ठ के प्रदेश स्तर के पदाधिकारी, लोकसभा प्रभारी, मुख्य प्रवक्ता, विधानसभा प्रभारी एवं प्रखंड अध्यक्ष ने भाग लिया।

जिलाध्यक्ष ने बतलाया की सम्मेलन से जुडकर काफी कुछ सीखने को मिला है। जैसे की कोरोना से खुद भी बचना है और अपने समाज को भी बचाना है। इस बिषय पर हमारे नेता संवेदनशील है और अपने कार्यकर्ताओं को भी संवेदनशील रहने का अपिल किया। जिलाध्यक्ष ने आगे बतलाया की इस सम्मेलन मे वरिष्ठ चिकित्सक रणजीत सिंह ने भी कोरोना महामारी से बचाव पर अपने विचार रखे।

बिहार के सभी जगह कोने – कोने से लोगों ने भाग लिया। और इस कोरोना के खिलाफ जागरूकता अभियान को सफल बनाया। कोरोना से खुद भी बचना है और अपने लोगों को भी बचाना है ।

समाज सुधार सेनानी बेगुसराय के कार्यकर्ताओं द्वारा अपने अपने क्षेत्रो मे कोरोना का टिका लगाने के लिए लोगों को प्रेरित करने को लगातार जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है। हम वर्चुअल सम्मेलन के सफल आयोजन पर बिहार प्रदेश मिडिया सेल के संयोजक अमरदीप जी के प्रति भी धन्यवाद ज्ञापित करते है।

By National News Today

नेशनल न्यूज़ टुडे वेब पोर्टल के रूप में आप लोगों के बीच है। यह न्यूज़ पोर्टल "खबरें वही जो हो सही" को अक्षरसः पालन करते हुए, आपके बीच में सदैव ताजातरीन ख़बरों से अवगत कराते रहेंगे।

Related Post

You Missed