Wed. Dec 24th, 2025

टूटा रिकॉर्ड :: साईं की रसोई के सहयोग से आयोजित वैक्सीनशन शिविर में 600 से अधिक लोगों ने लगवाया वैक्सिन

नगर निगम क्षेत्र में वैक्सीनशन का टूटा रिकॉर्ड

बेगूसराय, विजय कुमार सिंह।।

बिहार सरकार के स्वास्थ्य विभाग बेगूसराय के द्वारा आज मसकरा विवाह भवन में निःशुल्क कोविड वैक्सीनशन शिविर का आयोजन किया गया। सामाजिक संस्था साईं की रसोई के सहयोग से आयोजित इस शिविर में तकरीबन 600 से अधिक लोगों ने वैक्सिन लगवाया।

शिविर में न सिर्फ युवाओं ने टीका लेने को लेकर उत्साह दिखाया, बल्कि बारिश के बावजूद बड़ी संख्या में बुजुर्गों व महिलाओं ने भी शिविर में हिस्सा लेकर वैक्सीन लगवाया।

लोगों को वैक्सिन लगाने के लिए जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ गोपाल मिश्र के नेतृत्व में सदर अस्पताल के चिकित्सक डॉ रतीश रमण और स्वास्थ्य कर्मी, नर्सो ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

शिविर में चिकित्सीय सलाह देने के लिए शहर के जानेमाने हृदय रोग विशेषज्ञ और आईएमए के सचिव डॉ रंजन कुमार चौधरी, फिजिशयन डॉ राहुल कुमार और डॉ आनंद कुमार वत्स मौजूद थे।

इस दौरान वैक्सीन लेने आये लोगों को संबोधित करते हुए जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ गोपाल मिश्रा ने कहा कि कोविड से लड़ाई में वैक्सिन ही सबसे बड़ा हथियार है। इसिलय जो लोग भी वैक्सिन लेने के लिए इस शिविर में आये हैं उनसबो से अनुरोध है कि वे अपने आसपास, अपने समाज मे दूसरे लोगों को भी वैक्सीन लेने के लिए प्रेरित करें और उनमें वैक्सिन लेने को लेकर किसी भी तरह का कोई भ्रम है तो उस भ्रम को दूर करें।

वहीं आईएमए सचिव डॉ रंजन चौधरी ने कहा कि वैसे लोग जो हृदय रोग से ग्रसित हैं उन्हें प्राथमिकता के तौर पर वैक्सिन लेना चाहिए। क्योंकि कोरोना की दूसरी लहर में ये देखा गया है कि वैसे हृदय रोगी जिन्होंने वैक्सिन की दोनों डोज ले चुके थे। कोरोना उन्हें दूसरे लोगों की अपेक्षाकृत कम प्रभावित कर सका और वे गम्भीर नही हुए।

वहीं फिजिशयन डॉ राहुल कुमार व डॉ आनंद वत्स ने कहा कि वैसे लोग जो डायबिटीज की दवा ले रहे हैं वे भी वैक्सिन ले सकते हैं, उन्हें वैक्सिन से किसी भी तरह की कोई परेशानी नहीं है।

साईं की रसोई टीम के सदस्यों ने बेगूसराय के उन तमाम लोगों का आभार व्यक्त किया है जिन लोगों ने इस वैक्सीनशन शिविर में हिस्सा लेकर वैक्सीनशन के इस अभियान को सफल बनाया। रसोई के सदस्यों ने कहा कि रसोई टीम निरन्तर जरूरतमंदों की सेवा में समर्पित है और हर वो अभियान जो जनहित में होगा उसके लिए हम हमेशा तत्पर रहेंगे।

By National News Today

नेशनल न्यूज़ टुडे वेब पोर्टल के रूप में आप लोगों के बीच है। यह न्यूज़ पोर्टल "खबरें वही जो हो सही" को अक्षरसः पालन करते हुए, आपके बीच में सदैव ताजातरीन ख़बरों से अवगत कराते रहेंगे।

Related Post

You Missed