बेगूसराय, विजय कुमार सिंह।।
बरौनी रिफाइनरी के द्वारा केशाबे गोविंदपुर सहित बेगूसराय मुख्यालय के लिए वैकल्पिक आम सड़क को रिफाइनरी द्वारा बंद कराने के निर्णय के खिलाफ पिछले 2 वर्षों से पेट्रोलियम मंत्री, आईओसी के चेयरमैन और बरौनी रिफाइनरी के कार्यपालक निदेशक को लिखित रूप से हमने विरोध दर्ज किया था और उसमें चेतावनी दी गई थी कि यदि आम रास्ता बंद किया जाएगा तो व्यापक जन आंदोलन शुरू होगा। उपर्युक्त बातें प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए पूर्व सांसद शत्रुघ्न प्रसाद सिंह एवं पूर्व विधायक सह सीपीआई जिला मंत्री अवधेश कुमार राय ने कही।
उन्होंने कहा कि हमने यह भी सूचित किया था कि सुप्रीम कोर्ट के फैसले के मुताबिक कहीं भी आम रास्ता बंद नहीं किया जाएगा। खास करके बरौनी रिफाइनरी के द्वारा अभी तो बनाए गए सड़क को बंद करने का नक्शा प्रबंधन का जनविरोधी कदम है। अभी सर्वदलीय विरोध प्रदर्शन की शुरुआत है। यह गंभीर रूप भी ले सकता है। इसकी सारी जवाबदेही बरौनी रिफायनरी प्रबंधन की होगी। इसीलिए हमारी अपील है कि आम रास्ता को बंद करने के फैसले को बरौनी रिफायनरी प्रबंधन तुरंत वापस ले।
आंदोलन में भाग लेने वाले लोगों से भी अपील है कि रास्ता बंद करने के फैसले की वापसी तक शांति पूर्वक, अहिंसक एवं कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुए आंदोलन जारी रखें।

