बेगूसराय, विजय कुमार सिंह।।
BPSSC के द्वारा जारी किये गये बिहार दारोगा के रिजल्ट मेधा सूची मे नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत वार्ड 26 पनहांस निवासी भूषण सिंह के पुत्र सुधांशु कुमार ने अब्बल स्थान पाया।
ज्ञात हो की विगत वर्ष 2019-20 मे पिटी, मेंस व शारीरिक परीक्षा पास की थी। जिसकी मेधा सूची 17-06-2021 को प्रकाशित की गई।
सुधांशु के पिता भूषण सिंह ने कहा की दरोगा की परीक्षा पास कर सुधांशु ने अपने गांव और जिले का नाम रौशन किया। रिजल्ट घोषित होने के उपरान्त ही जदयू समाज सुधार सेनानी प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष गौरव सिंह राणा, ग्रामीण कृष्णा सिंह, अरविंद प्रसाद सिंह, सुनिल सिंह, राम प्रमोद सिंह, अरविंद सिंह, रजनीश सिंह, मुरारी सिंह, नीरज सिंह, श्रवण साह,मनोज शर्मा, दुर्गा रजक, सौरव, बबलू इत्यादी ने संयुक्त रूप से चादर, माला और पाग पहनाकर सुधांशु को मिठाई खिलाकर सम्मानित किया। साथ ही सबो ने इनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
सम्मानित करने के उपरांत ग्रामीण कृषणा सिंह ने कहा की सुधांशु शुरू से ही प्रतिभावान व मेधावी छात्र रहा है। एक सामान्य परिवार से ताल्लुक रखते हुए इसने मेहनत से कभी मुंह नही फेरा।
वहां मौजूद ग्रामीण राम प्रमोद सिंह ने कहा की इससे पूर्व सुधांशु का चयन SSC MTS मे भी हो चुका है। इसके अन्तर्गत इनकी पोस्टीग असम राज्य मे हो चुका है। आगे के दिनो मे UPSC की परीक्षा मे बेहतर रिजल्ट देने की बात कही। वहीं दरोगा की परीक्षा पास किये सुधांशु ने बतलाया की नियमित अभ्यास, कडी मेहनत व दृढ संकल्पित होकर कोई भी प्रतियोगिता परीक्षा पास की जा सकती है।

